Pages

click new

Wednesday, July 14, 2010

आटो संघ अध्यक्ष साढ़े चार किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद // टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300
जिला पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन श्रीवास्तव के निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थो के व्यापार से जुड़े लोगों के खिलाफ की जा कार्यावाही के तहत कोतवाली पुलिस ने बालागंज निवासी राजेन्द्र कुचबंदिया को साढ़े चार किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। राजेन्द्र कुचबंदिया आत्मज मिश्रीलाल कुचबंदिया जो कि 1996 से लगातार अपराधिक कृत्यों में संलग्न रहा है इसका माननीय सीजेएम न्यायालय द्वारा भी धारा 3(1)(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण में वारंट जारी किया था जो काफी समय से लंबित था थाना कोतवाली के अप।क्र।92/10 धारा 147,341 ताहि। के प्रकरण में फरार था एवं दिनांक 06।07.10 को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से 4 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। जो आरोपी राजेन्द्र कुचबंदिया को दिनांक 07.07.10 को फरारी वारंट एवं अवैध गांजा के प्रकरण मे सीजेएम न्यायालय पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा दिनांक 20.07.10 तक जुडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। राजेन्द्र कुचबंदिया के विरूद्ध वर्ष 1996 से लगातार मारपीट, बल्वा, चोरी के लगभग 11 अपराध थाने में पंजीबद्ध है। जो कि अपराध करने का आदि है जिसके विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. की कार्यवाही की गई है। राजेन्द्र कुचबंदिया के पास कोई आटो नहीं है। किंतु आटो यूनियन का अध्यक्ष बनकर आटोवालों से अवैध पैसा इकठ्ठा करता है। तथा यह अवैध शराब, गांजा इत्यादि का धंधा कराता है। बालागंज में जब भी पुलिस रेड करने जाती है तो महिलाएं बच्चे एवं मोहल्ले के लोग इकठ्ठे होकर पुलिस कार्यवाही में व्यवधान डालते है। तथा राजेन्द्र कुचबंदिया ऐसे लोगों को संरक्षण देता है। इसके विरूद्ध वर्ष 1997 में धारा 110 की कार्यवाही की गई है। इसका अपराधिक रिकार्ड निम्न है।
-------------------------------------------------------------------------------------------
क्र अप.क्र. धारा
1. 740/96 294,323,34 ताहि.
2. 228/97 379 ताहि.
3. 552/97 323,294,341,34 ताहि.
4. 764/97 294,323,506 ताहि.
5. 786/97 342,386,34 ताहि.6. 25/97 110 जा.फौ.
7.246/00 342,294,323,506,367,34 ताहि.
8. 278/01 323,294,506,427,34 ताहि.
9. 788/02 341,294,323,506 ताहि.
10. 129/09 34(1)(2) आबकारी एक्ट
11. 92/10 341,147 ताहि.
12. 680/10 8/20 एनडीपीएस एक्ट
13। 38/10 110 जा.फौ.
-------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment