Pages

click new

Monday, July 12, 2010

विकास यात्रा में राज्य की अच्छी प्रगति-डा0 रमन सिंह

भैयाथान में नवीन महाविद्यालय का शुभारम्भ - पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों सहित सड़कों का शिलान्यास 1.81 अरब रूपये के विकास कार्यो की मिली सौगात
ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 98265 40182

अम्बिकापुर 07 जुलाई 2010/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि विकास यात्रा से छत्तीसगढ़ राज्य ने अच्छी प्रगति की है। गरीबों के लिए रियायती दर पर चावल, निःशुल्क नमक, चरणपादुका, बालिकाओं के लिए सायकिल, निराश्रित और वृद्धों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं सहित सभी वर्गो के विकास एवं कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में गरीबों के स्वाभिमान के लिए स्मार्ट-कार्ड के माध्यम से 30 हजार रूपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा शुरू की गई है। स्मार्ट कार्ड के माध्यम से सरकारी और निजी अस्पतालों में गरीब परिवार अपना समुचि इलाज करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने आज भैयाथान जनपद मुख्यालय मंे नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारम्भ कर 1 अरब 80 करोड़ 97 लाख 84 हजार रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकापर्ण के अवसर पर यह विचार व्यक्त किये। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भैयाथान क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता के क्रम में रखा गया है। नवीन महाविद्यालय के शुभारम्भ के साथ ही दो सौ विद्यार्थियों के प्रवेश लेने को उच्च शिक्षा के क्षेत्र मंे सुखद बताते हुए मुख्यमंत्री ने जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कुदरगढ़ी देवी धाम के उन्नयन और विकास के लिए हर संभव विकास कार्य की स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में छात्रावासों में रहने वाले बच्चों को कम्बल, स्वेटर और मोजे दिये जायेंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि भटगांव के विधायक स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी इस क्षेत्र की समस्याआंे के समाधान के लिए निरंतर तत्पर रहते थे। उनकी आशाआंे के अनुरूप विकास कार्य निरंतर जारी रखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा जिले में लगभग 600 करोड़ रूपये की लागत से सड़कंे बनायी जा रही हैं। गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए विश्रामपुर में 220 के.व्ही. की लाईन कोरबा से लाई जा रही हैं भैयाथान में 132 के.व्ही. का सब स्टेशन बन रहा है। इसके अलावा भी कई जगहों पर सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि भैयाथान क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज से महाविद्यालय शुरू किया गया है और अरबों रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप स्कूलों की स्वीकृति दी जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों आज अरबों के विकास कार्यों की सौंगाते जिले को मिली है। वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए मंुख्यमंत्री की विशेष पहल पर भारत सरकार द्वारा स्वीकृत सड़कों का शिलान्यास आज किया गया है। इससे सड़क सम्पर्क का दायरा बढ़ेगा और आमजनों को इसका लाभ मिलेगा। सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और प्रेमनगर की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास के साथ नक्सलवाद के अंत के लिए संकल्पित हैं। इनके प्रयासों से सभी क्षेत्रों में समग्र विकास देखने को मिल रहा है। अरबों रूपये के विकास कार्यो की मिली सौगातें मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत परिसर में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारम्भ किया। वर्तमान मंे यह महाविद्यालय पुराने जनपद पंचायत कार्यालय के भवन में संचालित होगा। नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे ने बताया है कि इस कॉलेज में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के प्रथम वर्ष की कक्षाएं संचालित होंगी। विज्ञान संकाय के तहत जीव विज्ञान समूह की कक्षाएं संचालित होंगी। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर जिले को एक अरब 81 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगातें दी। उन्होंने विकासखण्ड मुख्यालय में 26 लाख रूपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय, 7 लाख 70 हजार रूपये की लागत से निर्मित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं 36 लाख रूपये की लागत से निर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। डॉ. रमन सिंह द्वारा इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले 4 नवीन सड़कों का भूमि पूजन किया गया। इनमें 22 करोड़ 87 लाख की लागत से 24.30 किलोमीटर पटना-भैयाथान मार्ग, 33 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से 35 किलोमीटर प्रतापपुर-भैयाथान मार्ग, 40 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से 49 किलोमीटर कल्याणपुर-लटोरी-दतिमा मार्ग एवं 75 करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से 89.20 किलोमीटर विशुनपुर-सूरजपुर-ओड़गी मार्ग शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पशुपालन विकास विभाग द्वारा 8 करोड़ 15 लाख 14 हजार की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय, जिला पशु चिकित्सालय को पॉलीक्लीनिक में उन्नयन, कुक्कुट एवं सूकर प्रक्षेत्र सकालो का विस्तार एवं सकालो मंे कोरेन्टाइन स्टेशन के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया। 25-25 लाख रूपये की लागत से 11 पशु चिकित्सालय भवनों, 5-5 लाख रूपये की लागत से 60 पशु औषधालय, 52 लाख 20 हजार की लागत से जिला पशु चिकित्सालय अम्बिकापुर का पॉलीक्लीनिक मंे उन्नयन, 1 करोड़ 49 लाख की लागत से कुक्कुट प्रक्षेत्र सकालो का विस्तार, 27 लाख रूपये की लागत से सूकर प्रक्षेत्र सकालो का विस्तार एवं 12 लाख रूपये की लागत से कोरेन्टाइन स्टेशन सकालो का निर्माण किया जायेगा। भैयाथान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मण्डी बोर्ड द्वारा अंत्योदय परिवार एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापनरत दो हजार खेतीहर महिलाओं को दिये जाने वाली बरसाती का प्रतीकात्मक वितरण किया। सरस्वती सायकल वितरण योजनान्तर्गत शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान, उ.मा.वि. दर्रीपारा, उमावि शिवप्रसादनगर सहित कई हाईस्कूलों में पढ़ने वाली लगभग पांच सौ छात्राओं को सायकल वितरित किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से किसानों को कृषि उपकरण एवं बीज प्रदान किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री श्री .हेमचंद यादव, कृषि मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, लोकसभा सांसद श्री मुरारीलाल सिंह, राज्य सभा सांसद श्री शिवप्रताप सिंह, संसदीय सचिव श्री सिद्धनाथ पैकरा एवं श्री भैयालाल राजवाड़े, मार्केफेड के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण गुप्ता, राज्य श्रम आयोग के सदस्य श्री अनिल सिंह मेजर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, कमिश्नर श्री एम.आर.एस. पैकरा, आई.जी श्री पी.एन.तिवारी, कलेक्टर श्री धनंजय देवागंन, अपर कलेक्टर श्री एच.एल.नायक, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री टी.आर.पैकरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment