Pages

click new

Friday, July 9, 2010

किसान हाल बेहाल, हालत गम्भीर

ब्यूरो प्रमुख // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क : 94243 30959
किसानों को पानी की समस्या के अलावा खाद संकट से दो-चार होना पड़ रहा है

शहडोल- कम वर्षा की कमी से जूझ रहे किसानों को अब खाद न मिलने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विभाग द्वारा खाद का भंडारण किए जाने का दावा किया गया था, लेकिन किसानों का कहना है कि बोनी के लिए खाद ही नही मिल पा रहा है। बताया जाता है कि कृषि विभाग के डबल लाक में पिछले कुछ दिनों से खाद का स्टाक नही है इस कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है। सूत्रों का कहना है कि डबल लाक में खाद का स्टाक उपलब्ध होने में अभी एक सप्ताह का समय और लग सकता है । बताया जाता है कि खाद के लिए डिमांड भेजी गई है। हालांकि कृषि अधिकारियों का कहना है कि समितियों में खाद उपलब्ध है और किसान चाहे तो वहां से किसान खाद ले सकते है। किसानों ने बताया कि समितियों से बड़े किसानों ने खाद ले लिया है इस कारण छोटे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कुछ किसानों का तो यहां तक कहना है कि बड़े दुकानदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से खाद की कमी निर्मित की गई है। इससे किसान परेशान हैं। पानी की कमी को देखते हुए किसान पानी गिरने का इंतजार कर रहे थे और अब जब उन्होंने बोनी की तैयारी शुरू की तो उन्हें खाद ही नहीं मिल पा रहा है। कई किसानों ने बताया कि उन्हें यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट और पोटास की जरूरत खेत के लिए है पर वे परेशानहाल है। उन्होंने बताया कि खाद के यही हाल रहे तो बोनी में काफी विलंब हो जाएगा । सिंदूरी के किसान फरीद अहमद, गंगू चौधरी, खोल्ह$क के किसान जुड्डïा बैगा और सेमई बैगा ने बताया कि उन्हें अभी तक खाद नहीं मिला है जिस कारण वे अभी तक बुवाइ्र नही कर पाए है जबकि उनके खेत तैयार है। खरीफ के किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा खाद का भंडारण किए जाने का दावा किया जा रहा था। समितियों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 37 समितियां है, जहां खाद उपलब्ध हैं। डबल लाक में स्टाक नहीं है पर यहां भी शीघ्र ही खाद उपलब्ध हो जाएगी। 31 मई तक बिना किसी ब्याज के खाद उपलब्ध था, पर किसानों ने रूचि नही दिखाई । च

No comments:

Post a Comment