रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान को गुरुवार रात आठ बजे रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
जावरा. लोकायुक्त पुलिस टीम ने रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान को गुरुवार रात आठ बजे रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त उज्जैन एसपी अविनाश शर्मा ने बताया मंदसौर की सीतामऊ तहसील के गांव रतेडिय़ा निवासी फरियादी रमेश शर्मा ने 30 जून को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मई 2010 में पौने तीन किलो अफीम बरामद कर आरोपी राजू और मांगू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। मांगू ने रमेश शर्मा को भी इस मामले में लिप्त बताया था। टीआई गोपालसिंह चौहान ने इस मामले में रमेश शर्मा को छोडऩे के नाम पर पांच लाख रुपए मांगे थे। बाद में टीआई के दलाल पर्वत निवासी थाना सीतामऊ क्षेत्र (मंदसौर) के माध्यम से ढाई लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। इसमें से 49 हजार रुपए पर्वत के माध्यम से टीआई पूर्व में ले चुका था। गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस टीम ने 50 हजार रुपए फरियादी रमेश के माध्यम से पर्वत को पहुंचाए। पर्वत ने जब इसमें से 45 हजार रुपए टीआई गोपालसिंह चौहान को दिए तो लोकायुक्त टीम ने टीआई को धरदबोचा। लोकायुक्त एसपी श्री शर्मा के मुताबिक टीआई गोपालसिंह चौहान को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया है। अन्य कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment