Pages

click new

Thursday, July 15, 2010

घूसखोर दर्शन_२ : शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के बाबू रामेश्वर चौहान को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने लोकमान्यनगर स्थित शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के बाबू रामेश्वर चौहान को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।

इंदौर. लोकायुक्त पुलि इंदौर ने लोकमान्यनगर स्थित शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस की एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है। आरोपी रामेश्वर चौहान कॉलेज की स्थापना शाखा में सहायक श्रेणी-दो के पद पर कार्यरत है। फरियादी रामचंद्र वर्मा ने लोकायुक्त एसपी वीरेंद्रकुमार सिंह से शिकायत की थी कि वह उसी कॉलेज से फरवरी 2007 में सहायक श्रेणी वर्ग-दो के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। उसका 2006 से छठे वेतनमान के एरियर के करीब 56 हजार रुपए का भुगतान लंबित है जो आरोपी रामेश्वर ने अटका रखा था। उसने भुगतान के बदले दो हजार रुपए मांगे और रुपए लेकर 8 जुलाई को कॉलेज बुलाया है। एसपी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद डीएसपी अशोकसिंह सोलंकी के नेतृत्व में टीम गठित की। गुरुवार दोपहर तय समय अनुसार रामचंद्र कॉलेज पहुंचा और रामेश्वर को दो हजार रुपए दिए। जैसे ही उसने रुपए ड्रॉॅअर में रखे, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और रुपए जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

No comments:

Post a Comment