Pages

click new

Thursday, August 5, 2010

टांटबाजी बनी हत्या का कारण

ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद//टाइम्स ऑफ क्राइम) -
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300
होशंगाबाद। विगत दिनो नगर के मालाखेड़ी क्षेत्र में हुए एक युवक की हत्या कर फरार आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने रायसेन जिले से पकडऩे मे सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए ताया कि दिनांक 24/07/2010 को ग्राम रायपुर सहकारी समिति के सेल्समेन संजय सिंह चौहान पर रात्रि करीब 8 बजे उसके चचेरे सालों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया था उक्त हमले में संजय चौहान की मौत हो गई थी तब से ही हत्यारे फरार चल रहे थे। आखिरकार पुलिस ने उक्त हत्याकांड में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।दिनांक 24/07/10 को फरियादी दीपेश सिंह चौहान उर्फ दीपू आत्मज जवाहर सिंह चौहान उम्र 21 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला ग्राम रायपुर द्वारा थाना होशंगाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि करीब 8 बजे इसका भाई संजय सिंह पान खाने गया हुआ था उस वक्त आरोपीगण जिसमें रामचरण गौर, मुट्टा उर्फ रमेश गौर, भाई जी गौर एवं मदन के साथ हथियारों सहित चिल्लाते हुए आए कि मार डालो साले को और हमला कर दिया। उक्त हमले में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया एवं अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई। थाना होशंगाबाद में उक्त घटना के आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 643/10 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।जांच में यह बात सामने आई कि हत्या का कारण आपसी रंजिश था। मृतक संजय चौहान ने दो साल पहले रामचरण गौर की चचेरी बहन से प्रेम विवाह किया था। चूंकि लड़की गौर समाज की थी और लड़का ठाकुर समाज का इस बात से लड़की के परिवार वाले खुश नहीं थे और यही कारण संजय की हत्या का बना। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफतारी हेतु सघन तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें कई पुलिस टीमों का गठन कर होशंगाबाद, भोपाल, शाहगंज, बाबई एवं आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी गई अंत में पुलिस को सफलता हाथ लगी एवं हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शाहगंज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। हत्या में उपयोग किए गए हथियारों को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है जिसमें तलवार एवं बका शामिल है। जप्ती के बाद पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट का उक्त प्रकरण में इजाफा किया गया।
- टांटबाजी बनी हत्या का कारण -
पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन ने चर्चा के दौरान बताया कि आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह तथ्य सामने आए है कि मृतक संजय चौहान आरोपियो का रिश्ते मे जीजा लगता था और मृतक का जब भी इनसे आमना सामना होता था मृतक इनको आ गए साले इनकी सेवा करो, आ गए साले इनकी आव भगत करो, और भी कई प्रकार की टंाटबाजी आरोपियो के साथ करता रहता था जिससे मृतक के व्यंगत्माक तानो से तंग आकर आरोपियो ने यह कदम उठाया। ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300

No comments:

Post a Comment