Pages

click new

Thursday, August 5, 2010

महिलाओं की चैन छीनने वाले गिरफ्तार

ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)
- ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300

होशंगाबाद. महिलाओं के गले से चैन छीनने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। साथ ही आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। गाडरवारा पुलिस द्वारा सूचना देने पर पिपरिया नगर पुलिस ने वाहन चैकिंग कर आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि गाडरवारा पुलिस से सूचना मिलने पर तत्काल पिपरिया थाने को अलर्ट कर आरोपियो को पकडऩे निर्देश दिए गए। एसडीओपी केके रजक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन श्रीवास्तव से जानकारी मिली कि तीन अज्ञात व्यक्ति हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस काले रंग की गाड़ी से एक महिला के गले से सोने की चैन में लाकेट सहित छीनकर पिपरिया तरफ भागे है। तत्काल उसी समय से पिपरिया एवं बनखेड़ी में चैकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू की गई और सफलता पुलिस के हाथ लगी जब बनखेड़ी रोड स्थित एक स्कूल के पास एसआई एसएन शुक्ला, एसआई एलडी वैष्णव, एएसआई बीएस तोमर ने चैकिंग के दौरान तीनों लड़कों को स्पलेंडर मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 05 एमए 7421 पर पकड़ा। जिनमें आरोपी छोटू उर्फ दीपक पिता महेश सोनी 20 वर्ष, विवेक पिता महेश सोनी 21 वर्ष दोनों पुरानी बस्ती पिपरिया एवं राजाराम पिता मनमोहन उर्फ नर्मदा सोनी 22 वर्ष निवासी गोरा थाना सिलवानी के पास से गाडरवारा से छीनी गई सोने की चैन भी मय लाकेट मिली है। पूछताछ में आरोपियों ने पिछले 2 माह में चार चैन छीनने की बात कबूली। महिलाओं के गले से छीनी गई सोने की चैन सुनीता पत्नी पप्पू कुचबंदिया एवं साईना पत्नी कैलाश उर्फ कल्लू कीर पुरानी बस्ती पिपरिया के घर से बरामद की गई है। आरोपियों से बरामद मोटर साईकिल भी चोरी की बताई जा रही है। आरोपियों का एक साथी शुभम कोरी अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस में मामले में आरोपियों पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

No comments:

Post a Comment