Pages

click new

Thursday, August 26, 2010

अशोक नगर - लोन दिलाने वाले ठग पुलिस की गिरफ्त में

ब्यूरो प्रमुख// सवित्री लोधी(अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
जिले मुुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर दर्जनों लोगों को ठगने वाले दो युवकों को आरोपी का शिकार हुए लोगोंं ने ही सूझबूझ से पकड़कर पुलिस के हवाले किया। युवक मुकीम और इमरान रहने वाले कहां के हैं किसी को पता नहीं, लेकिन लंबे समय से बैंकों के दलाल बनकर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठग कर रहे थे। इन दोनों युवकों ने शुक्रवार को मुंगावली के जुगयानी मोहल्ला निवासी कुछ लोगो को बातों में लेकर लोन दिलाने की बात कहते हुए 315 रूपए प्रत्येक व्यक्ति से ले लिए। इसके बदले लोन के आवेदन फार्म पर हस्ताक्षर कराएं और 35 हजार रूपए लोन दिलाने की बात बताई। मुंंगावली निवसी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ठगों ने जब कई अलग-अलग लोगों से रूपए लेकर फार्म भरवाए तो शक हुआ। इस दौरान युवक वहां से भाग निकले। इसके बाद यह सभी लोग अशोकनगर आ गए और पुलिस पेट्रोल पंप पर दोनों ठगों की इज्जत का पंचनामा बनाते हुए थाने ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया। अखाई टप्पा निवासी सीताराम रघुवंशी ने भी कोतवाली पहुंचकर ओराप लगाया कि उक्त दोनों आरोपियों ने एक साल पहले किसान के्रडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर 4500 रूपए लिए थे। आज तक न के्रडिट कार्ड बना और न रूपए वापस दिए। थाने पहुंचकर मुंगावली निवासी रमेश, सनमान सिंह, सीताराम, दशरथ ने पुलिए को दिए आवेदन में आरोपियों के खिललाफ कार्रवाई की मांग रखी हैं। कोतवाली टीआई जनवेद सिंह के अनुसार लोगों की शिकायत पर उक्त दोनों युवकों को हवालात में बंद कर दिया हैं। इस मामले की जांच की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment