Pages

click new

Thursday, August 26, 2010

जन शिकायत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर सरगुजा में फार्मासिस्टर ग्रेड-02 में नियुक्ति में नियुक्ति में बड़ी विभिन्ता उजागर


उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में निम्न निवेदन व लेख यह है कि- 1. आपके अधिनस्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा फार्मासिस्टर ग्रेड-02 के नियुक्ति में कई जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा कहीं पे फार्मासिस्टर की अंकसूची में प्राप्त अंक को मेरिट मान कर नियुक्ति आदेश दिया गया है जैसे कि-जिला कोरिया तो कही पे लिखित एवंं साक्षात्कार का आयोजन कर प्राप्त अंको एवं फार्मास्टिर की अंक आदि को सम्मिलित कर मेरिट अंक मान कर नियुक्ति आदेश देने का प्रावधान रखा जा रहा है। जैसे कि- जगदलपुर में दिनांक 21.08.2010 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार अपने-अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने मनमाने ढग़ से कार्य करने से नियुक्ति में बड़ी विभिन्ता उजागर सामने आ रही है। 2. लिखित परीक्षा व साक्षात्कार से फार्मासिस्ट उम्मीदवारों का व्यक्तित्व एवं कार्य शैली की जानकारी प्राप्त होगी। अत: आप से अनुरोध है कि बिना भेदभाव अपनाये रघुनाथ जला चिकित्सालय अम्बिकापुर सरगुजा में अगस्त या सितम्बर 2010 में फार्मासिस्ट की नियुक्ति करने के पूर्व समस्त उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा आयोजित एवं साक्षात्कार में कुछ प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. को देने का कष्ट करें ताकि नियुक्ति की प्रक्रिया संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ में एक समान (एकरूपता) रहे ताकि समस्त फार्मासिस्ट उम्मीद्वारों के साथ न्याय हो सके और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा मनमाने ढंग से की जा रही नियुक्ति पर रोक लग सके। भवदीय, पकंज कुमार पटेल, अमित केशरी निखिल कुमार सिंह, नरेश कुमार पटुल, आशीष गुप्ता, फार्मासिस्ट उम्मीदवारों/छात्रगण

No comments:

Post a Comment