Pages

click new

Friday, October 29, 2010

बाबा पॉल का निधन, होगा शानदार अंतिम संस्कार


स्पेन को बताया था विजेता
फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान मैचों की सही भविष्यवाणी कर सुर्खियों में आने वाले जर्मनी के ऑक्टोपस पॉल की मौत हो गई है. पॉल का शानदार अंतिम संस्कार होगा. साथ ही उसका उत्तराधिकारी भी तैयार हो रहा है.

जर्मनी के जिस एक्वेरियम में पॉल रहता था, उसका कहना है, "ओबरहाउसेन सी लाइफ सेंटर का प्रबंधन और कर्मचारी यह जानकर बेहद दुखी है कि ऑक्टोपस पॉल की कल रात मौत हो गई. पॉल ने वर्ल्ड कप मैचों की सही भविष्यवाणी कर दुनिया को हैरान कर दिया. पॉल ने जर्मनी के सभी मैचों और फिर स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच हुए फाइनल मैच की सही भविष्यवाणी की. अपनी सही भविष्यवाणियों के चलते शोहरत के मामले में उसने वर्ल्ड कप को भी पीछे छोड़ दिया."
दक्षिण अफ्रीका में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मनी के सभी आठ मैचों के बारे में ऑक्टोपस की भविष्यवाणियां सही निकलीं. फाइनल में स्पेन की 1-0 से जीत हुई, जिसका पॉल ने पहले ही एलान कर दिया था. भविष्यवाणी के लिए पॉल के बॉक्स में उन दोनों देशों के झंडे रखे जाते थे जिनके बीच मैच होना था. पॉल उनमें से एक चुन कर विजेता की भविष्यवाणी करता था.
पॉल के 'पार्थिव अवशेष' को फिलहाल कोल्ड स्टोर में रखा गया है और एक्वेरियम को यह तय करना है कि कितने भव्य तरीके से पॉल का अंतरिम संस्कार किया जाए. लेकिन पॉल के चाहने वालों को ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक्वेरियम एक दूसरे ऑक्टोपस को तैयार कर रहा है जो पॉल की जगह लेगा.

No comments:

Post a Comment