Pages

click new

Thursday, November 4, 2010

सभी दलितों को जिंदा जला दो पंचायत का फरमान

चोरी न कबूलने पर दलित लड़कियों की आबरु के साथ खिलवाड़ करने की कोशीश
ब्यूरो प्रमुख// डा. मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 99260 03805

बुन्देलखण्ड में आज भी अंधविश्वास और महापंचायत की प्रथा ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी हावी है। बमीठा थाना इलाके के ओंटा पुरवा में अंधविश्वास के चलते चोरी का खुलासा करने के लिए एक महा पंचायत का आयोजन किया गया। जहां पर दबंगों ने तांत्रिक की बातों में आकर चोरी के शक पर गांव के दलित एवं उनकी महिलाओं के साथ न कवेल बदसलूकी की बल्कि उनको चोर न कूबलने पर जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई। सरेआम पंचायत के सामने बेरहमी से पिटाई करते हुये दलितों को महा पंचायत में लाया गया और बारी बारी से सभी दलितों एवं उनकी महिलाओं को बांध चोरी कबूल करने के लिये बाध्य किया गया। हालांकि घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची पंचायत द्वारा किये गये फैसले के विरुद्ध बधे हुये दलितों को छुड़ाकर आजाद किया लगभग एक दर्जन लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। प्राप्त जानकारी बमीठा थाना के ग्राम ओटापुरवा निवासी बालकदास तनय हलके पटेल के घर में बीती 18-19 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने 18 हजार 600 की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में बमीठा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बालकदास अंधविश्वास के कारण दमोह जिला के बहियादोह गांव में एक तांत्रिक के पास पहुंचा जहां पर तांत्रिक ने कजली के माध्यम से बालकदास को बताया कि उसकी चोरी गांव के ही दलित द्वारा की गयी है। तांत्रिक द्वारा बताए हुलिया के अनुसार बालकदास ने ओटापुरवा बापिस लौटकर समाज की पंचायत जोडऩे के लिये मुनादी पिटवाई की 25 तारीख को बालकदास के घर हुई चोरी का खुलासा होना है।

सूचना लगते ही ग्रामीणों की पंचायत अथाई के चबूतरा पर लगायी गयी।

पंचायत में बैठे बालकदास ने कुछ लोगों द्वारा जोधा बसोर को घर से बुलाया और पंचायत के सामने चोरी की घटना को कबूल कर उसका चोरी का सामान बापिस देने की बात कही। जोधा ने जब घटना को करना नहीं स्वीकारा तो लोगों ने उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपियों ने जोधा के पिता कृपाल बसोर 45वर्ष, मां हलकी बाई, पत्नि श्रीमती गुलाबाई 19वर्ष को बुलाया और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। परिजनों के साथ की जा रही मारपीट की खबर जैसे ही जोधा के जुड़वा पुत्रियों राधा एवं जोधा को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे तब आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। जोधा पिता क्रपाल उम्र 20 वर्ष गुलाब बाई उम्र 19, हल्की बाई उम्र 40 वर्ष एवं जुडवा बहने राधा और जशोधा उम्र 15 वर्ष को पहले तो पंचायत के सामने बांधा गया और बाद में उनके साथ बेहरमी से मारपीट की गई। चोरी का जुल्म न कबूलने पर पंचायत में फरमान सुनाया कि कुआरी लड़कियों की आबरु के साथ खिलवाड़ का उन्हें जिंदा जला दिया जाए। घटना की सूचना जोधा के कक्का जो कि गांव के चौकीदार है को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। थाना प्रभारी डीएन राज अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और बंधे हुये लोगों को आजाद कराया। पुलिस पीडि़तों को थाने लाई एवं घटना की जानकारी लेते ही आरोपी इमरत, बालकिशन, लल्ली, रामअवतार, काशी, गोविंददास, सुंदर, राकेश, मोती सभी जाति पटेल, हुकूम सेन के खिलाफ धारा 341, 294 , 223, 506 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इनका कहना है-

ओंटापुरवा गांव में चोरी को लेकर विवाद हुआ है मौके पर थाना प्रभारी समेत अमला गया है सभी फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। गांव में स्थिति का हाल जानने में स्वयं जा रहा हूं।

निलन नागदेवे, एसडीएम राजनगरच

No comments:

Post a Comment