Pages

click new

Monday, December 6, 2010

व्यवसायी हत्याकांड के मामले में बरगवां थाने का घेराव

रिपोर्टर // बलराम शर्मा (सिंगरौली // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
सिंगरौली - ब्रगवां थानान्तर्गत एक व्यावसायी हीरालला गुप्ता के साथ लूटपाट व समझौता कर नृशंस हत्या कर देने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ बल्कि व्यवसायियों में अभी भी आक्रोश इस बात की है कि नृशंस हत्या के आरोपियों को आज तक न तो पकड़ा गया और न ही दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही की गई और हत्या का सह देने वाले टी.आई. को पुन: बहाल कर बरगवां थाने में तैनात किया गया। जिसके विरोध में बरगवां के व्यवसायियों ने बरगवां बाजार बंद कर थाने का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जब मृतक हीरालला के पुत्र मुकेश कुमार से जानकारी ली गई तो बताया कि 12 सितंबर को उसके पिता एवं अन्य के साथ बरगवां थाने के करीब कुछ व्यक्तियों द्वारा लूटपाट की गई, थाने में जाने पर पुलिस द्वारा मनमानी समझौता कराया जाकर थाने के समीप ही लूटपाट के आरोपियों द्वारा व्यवसायी हीरालाल ने घटना स्थल में ही दम तोड़ दिया और दो को घायल हालत में छोड़ा गया और उक्त घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये। जिसमें आरोपी को भगाने में पुलिस का हांथ था, जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को दी गई थी। उन्होंने बताया कि बरगवां टी.आई. के.के. चतुर्वेदी एवं एस.आई. शिवराम जागरा को निलंबित कर दिया गया था, इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा आष्वासन दिये जाने के बावजूद न तो दोषी पुलिस अधिकारी पर मुकदमा दर्ज किया गया और न ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिससे पीडि़त पक्ष बार-बार अपनी न्याय की गुहार लगाता रहा। इसके बावजूद कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं की गई और घटना के दोषी टी.आई. के.के. चतुर्वेदी को आरोपियों को पकडऩे एवं बरगवां थाने में पुन: तैनात किया गया है जो आम जन मानस को मान्य नहीं है। इस पूरे घटना क्रम को लेकर बरगवां क्षेत्र के नागरिक एवं प्रमुख दलों के नेताओं एवं समस्त व्यवसायियों ने निर्णय लिया है कि बरगवां बाजार बंद रहेगा और थाने का घेराव कर व्यवसायी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग तथा थानेदार को बरगवां थाने से तत्काल हटाये जाने के बाद ही व्यवसायी आंदोलन प्रदर्शन बंद करेंगे।

No comments:

Post a Comment