Pages

click new

Friday, December 31, 2010

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने काटे करोड़ों के चेक

सिटी चीफ // मुकेश तिवारी (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क 9301220500
पूर्व जिला पंचायत सदस्य लांजी एवं कांग्रेस के नेता श्री हीराचंद्र आसरकर ड्राप पी।डब्लू।डी. के स्थानांतरित कार्यपालन यंत्री श्री संजय डेहरिया द्वारा स्थानांतरण के पूर्व लगभग 2 करोड़ के चेक काट गये है। इन काट्र गये चेकों की जांच की मांग की है। ज्ञात हो पूर्व मे संजय डेहरिया का विधानसभा में मामला विधायक गुड्डा जैसवाल ने उठाया था। जिसमे गर्रा-खैरलांजी-मार्ग के निर्माण कार्य की गई अनियमिता का मामला उठाया था जिससे उनका स्थानांतरण मेनी पी.डब्लूडी द्वारा सिंगरौली का ट्रांसफर हो गया था। किन्तु वे अपना ट्रांसफर निरस्त कराके अपने स्वार्थ सिद्ध करने बालाघाट आ गये थे। श्री आसरकर ने अपनी शिकायत में मुख्यमंत्री को बताया कि बालाघाट संवेदनशील क्षेत्र है एवं विगत के लिए शासन द्वारा अनेक मदों से विकास कार्य के लिए धन भेजा जाता है किंतु जमीनी स्तर पर अधिकारी कागजी कार्यवाहीं कर अपनी तिजोरियां भर रहे है।
सी. ई. ओ. मिश्रा के खिलाफ
लालबर्रा जनपद के प्रभारी सी.ई.ओ. श्री मिश्रा के खिलाफ उनके व्यवहार एवं कार्यप्रणाली के चलते जनपद पंचायत लालबर्रा के ग्राम पंचायत सचिवों ने कलम बंद आंदोलन कर रहे है। सचिवों ने बताया कि श्री मिश्रा का व्यवहार खैरलांजी के सचिवो, शिक्षकों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति अच्छा नही है। उनके द्वारा छोटे कर्मचारियों से अपशब्द एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है। उनके इस व्यवहार से कर्मचारियों की गरिमा धूमिल हो जाती है। उनके इस व्यवहार की शिकायत प्रभारी मंत्री श्री मोहाडे से की गई हैं। एवं उन्हें तत्काल हटाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया है। चर्चा में सचिव संगठन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बोगरे ने जानकारी मे बताया सी.ई.ओ. ने उन्हें जनपद मे आने से मना किया हैं एवं दिखाई देने पर एक दिन का वेतन काटने की धमकी दी है। जिसके कारण यह निर्णय लिया गया कि वे अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए पहलेज्ञापन सौपा जायेगा। फिर कलमबंद हड़ताल इसके बाद भी न हटाने पर भूख हड़ताल जैसे कदम उठाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment