Pages

click new

Saturday, January 1, 2011

बालको टाउनशिप स्थित 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दी जाएगी 6,70,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि

75 विद्यार्थियों को मिलेगी ‘बालको प्रेरणा’

बालकोनगर, 1 जनवरी। बालकोनगर टाउनशिप स्थित ग्यारह स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) द्वारा संचालित ‘बालको प्रेरणा’ नामक योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2009-10 के लिए 75 विद्यार्थियों को चुना गया है। इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में 6,70,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। ‘बालको प्रेरणा’ प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा कलेक्टर श्री राजपाल सिंह त्यागी होंगे। समारोह बालकोनगर स्थित नेहरू गार्डन में 4 जनवरी, 2011 को दोपहर 3.00 बजे आयोजित आयोजित होगा।
‘बालको प्रेरणा’ योजना की शुरूआत शिक्षक दिवस-2006 से हुई। इसके अंतर्गत कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के ऐसे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है जो उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं। प्रोत्साहन राशि विद्यार्थी द्वारा उत्तीर्ण की गई कक्षा के अनुरूप उसके बढ़ते क्रम में दी जाती है। उदाहरण के लिए 6 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 6 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं वहीं 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 12,000 रुपए दिए जाते हैं। योजना के दायरे में बालकोनगर केंद्रीय विद्यालय, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल, बालको टाउनशिप स्कूल, एम.जी.एम., बाल सदन, अंबेडकर मेमोरियल, मिनीमाता, चंद्रोदय ज्ञान मंदिर, डी.ए.व्ही. और पुष्पराज बाल सदन स्कूल को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment