Pages

click new

Thursday, December 9, 2010

विकलांग दिवस पर सामाजिक न्यास विभाग ने बच्चों को पकड़ाई अन्य जगह की तख्ती

जिला प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 ८५५८१

अशोक नगर. संजय स्टेडियम में तीन दिन तक चली विकलांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन विगत दिवस विश्व विकलांग जन दिवस के अवसर पर हुआ। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुरूस्कृत किया। इस कार्यक्रम में जिले के चारों ब्लाको से विकलांग विधार्थी सहित विकलांग लोग शामिल हुए। इसी दोरान जब रेस प्रारंभ हो रही थी, उससे पूर्व तख्ती लिए बैठे बच्चो से पूछा गया कि चंदेरी ब्लाक के कितने बच्चे हैं, तो ईसागढ की तख्ती लिए बैठी 10-12 छात्राओं में से तीन छात्राओं ने कहा कि हम भी चंदेरी विकासखंड से आए हैं। ईसागढ़ की तख्ती हमें सर पकड़ा गए हैं। वहंी ईसागढ़ से आए विकलांगों की संख्या काफी कम थी, इसलिए मौजूद सर ने चंदेरी की छात्राओं को तख्तियां पकड़ा दी, जिससे कि ईसागढ़ से आए विकलांगों की संख्या ठीक-ठाक जान पड़े ।

- अधिकारियों ने भी नहीं दिया ध्यान:- सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के पीटीआई के अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दुबे लंबे समय तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। लेकिन उन्होने एक बार भी जाकर विकलांग बच्चों का हालचाल नहीं पूछा और न हीं यह भा जानने का प्रयास नहंी किया कि कहीं औपचारिकता तो नहंी निभाई जा रही थी।

No comments:

Post a Comment