Pages

click new

Thursday, December 9, 2010

यातायात पुलिस ने कसा बेलगाम यातायात पर शिकंजा

जिला प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
जिला मुख्यालय पर विगत कुछ महीनों से नगर की यातायात व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी क्योंकि यातायात विभाग का प्रभार लईक खांन से हटाकर किसी और व्यक्ति को सौंप दिया गया था। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ कराने के लिये पुन: नवंबर माह में लईक खान को यातायात विभाग का दायित्व सौंपकर नगर के बेलगाम यातायात को पटरी पर लाने को निर्देशित किया। लईक खान द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी के निर्देशन में नगर की चौपट पड़ी यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने में जुट गये। उन्होने रेलवे फाटक तथा नगर के प्रमुख चौराहो पर खडे अनियंत्रित वाहनों पर शिकंजा कसा जिससे वाहन चालको में हडकंप मच गया। रेलवे फाटक पर तैनात जवान फाटक बंद होते ही सक्रिय नजर आते हैं। जिससे फाटक से गुजरने वाले लोगों को जाम में नहीं फंसना पडता हैं। यातायात प्रभारी खान ने बताया कि जब से मुझे दायित्व सौंप गया हैं तब से 30 नवंबर तक 282 वाहनो के चालान बनाये गये हैं। जिसमें दोपहिया, ट्रक, टै्रक्टर आदि शामिल हैं। जिनसे यातायात विभाग को 39600 रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई हैं। श्री खांन ने आगे बताया कि हमारे विभाग में पर्याप्त बल नहीं होने के बाद भी मेरा प्रयास रहता हैं कि नगर में यातायात सुगम तथा सुदृढ़ हो जिससे आमजन सुरक्षित चल सके।

No comments:

Post a Comment