Pages

click new

Thursday, December 9, 2010

जिला परियोजना समन्वयक ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण

क्राइम रिपोर्टर// सरला पाण्डेय (अम्बिकापुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क:-9981658690
अम्बिकापुर. कलेक्टर एवं जिला मिषन संचालक डॉ. कमलप्रीत सिंह के निर्देशानुसार विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री एसपी.पाण्डेय द्वारा बुधवार एवं गुरूवार को बलरामपुर, रामानुजगंज एवं अम्बिकापुर विकासखण्ड के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डीपीसी द्वारा बुधावार को विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय बलरामपुर एवं रामानुजगंज विकासखण्ड के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला देवगई, मितगई, नवापारा, कनकपुर, त्रिकुण्डा एवं बालक आश्रम बगरा के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी गई तथा आश्रम में पानी का पम्प खराब अवस्था में पाया गया। श्री पाण्डेय द्वारा गुरूवार को अम्बिकापुर विकासखण्ड के बालक एवं कन्या प्राथमिक शाला बरगवां एवं नानदमाली के निरीक्षण के दौरान श्रीमती अर्चना केरकेट्टा, श्रीमती अनिया तिर्की, श्रीमती फ्रिदा केरकेट्टा एवं श्री राजन बखला बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ये शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिदिन अपरान्ह 3.30 बजे विद्यालय से चले जाते हैं। अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। डीपीसी ने शिक्षकों से कहा है कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराये तथा पाठ्यक्रम पूर्ण करते हुए बच्चों को उसकी पुनरावृत्ति कराते हुए परीक्षा हेतु तैयार करायें।

No comments:

Post a Comment