Pages

click new

Thursday, December 9, 2010

सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का हाल बेहाल

ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 98265 40182

प. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर ने 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का तीन साल बरबाद कर दिया है। 5 साल पहले-2005 में विवि अस्तित्व में आया था इन पॉच वर्षो में विवि प्रबधन केवल दो बार ही परीक्षा करवा सका है। यानि विद्यार्थियों का तीन साल परीक्षा में इं़तजार में गुजर गया 2010 तक विवि में 75 हजार विद्यार्थी दखिल ले चुके है। इससे यह माना जा रहा है। कि विभिन्न कोर्स के लगभग 60 से ज्यादा विद्यार्थी तीन साल बेकार चले गये है। विवि ने छत्तीसगढ़ फार्म भरने के चार सेन्टर बनाये थे बिलासपुर मुख्यालय के अलावा रायपुुर जगदलपुर और अम्बिकापुर कार्यालय खोलकर फार्म भराए गयें। फार्म भरने के बाद की बाकी खानापूर्ति बिलासपुर में की गई। इन वजह से तयशुदा समय में परीक्षाए नही हुई तब इस बारे मे पूछताछ करने पहुचे विद्यार्थियों सही जवाब नही मिला। राजधानी सहित दुसरे क्षेत्रीय कार्यालयो में विद्यार्थी चक्कर काटते रहे पर उनकी नही सुनी गई। आजकल कहकर लौटाया जा रहा। इसी इसी में इतने साल गुजर गए। मुक्त विवि के विद्यार्थी एक जगह संगठित नही हो सके इस वजह से अब तक विरोध नही हुआ टाइम ऑफ क्राइम के छत्तीसगढ़ ब्युरो चीफ राजेन्द्र जैन ने कुछ पीडि़त विद्यार्थियों से चर्चा की। छात्रों ने अपनी पीड़ा बयान करते हुॅए कहा कि हमारी कोई सुनने वाला नही है। विभिन्न विषयों के लिए न्यूनतम 2000 से 10000 तक फीस ली गई है। फीस लेने के समय कहा गया था कि किताबे विवि देगा। परीक्षा में उत्र्तीण के लिये विशेष कक्षाए आयोजित की जाएगी पढ़ाई तो दुर विवि ने किताब नहीं तक दी। मोटी फाीस लेकर भी हमारा पूरा साल बेकार चला गया। शासन ने विवि उन विद्यार्थीयो के लिये खोला था जो काम के साथ साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। एैसे विद्यार्थीयो की सुविधा को ध्यान में रखकर रोजगार मुलक कोर्स इसमे शामिल किए गए थे। व्यवसायिक व कम्प्युटर कोर्स भी रखा गया। परीक्षा के समय विद्यार्थी को तैयार करने के लिय 155 अध्ययन केन्द्र की स्थापना की गई जमीनी हकीकत इससे जुदा है। विवि विद्यार्थीयो को आगे बढ़ाना तो दूर उसके साल बरबाद कर उनके लिए अभिशाप बन गया।

No comments:

Post a Comment