नेताओं का काम
चिंटू ने चमन से कहा: 'क्या तुम बता सकते हो कि एक आदमी नेता बनने केबाद क्या खास काम करता है?
चमन : 'चुनाव के पहले वह अपना हाथ हिलाता है और बाद में जनता के विश्वास को।
*************************************************************************
मजबूरी
हैइंस्पेक्चटर ने रमन से कहा : नालायक...!
तुम इतने गिरे हुए हो कि केेवल पांच सौ रूपए के लिए इस बुजुर्ग व्यक्ति का सिर फोड़ दिया ?
रमन ने कहा : ' और क्या करता साहब ... मजबूरी है! ऐसे ही तो बूंद - बूंद से घड़ा भरता है।
*************************************************************************
आइटम गर्ल का
डांसचंपू ने पिता से कहा : 'पापा , मैं भी अपनी शादी में आइटम गर्ल को डांस करवाऊंगा।
पापा : 'बेवकूफ,क्या बकता है , यह तमाशा किस गधे की शादी में देख लिया ?
चंपू : 'आपकी शादी के वीडियो में।
पापा : 'अबे नालायक अपनी मौसी और बुआ को नहीं पहचानता !
*************************************************************************
पत्नी की शॉपिंग
पत्नी ने पति से कहा : ' देखो जी , अगर तुम मेरे साथ नहीं चलोगे , तो मैं भी शॉपिंग केलए नहीं जाऊंगी।
पति ने कहा : ' तुम्हे....... मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है।
पत्नी ने कहा : 'अच्छा तो नहीं लगता , पर कोई सामान उठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए। *************************************************************************
बेचारा पति
पत्नी : 'अगर रात को घर में कभी चोर आ जाए , तो तुम क्या करोगे ?
पति : ' वह जो चोर कहेगा। पत्नी : 'क्यों ?
पति : 'आज तक इस घर में मैंने कुछ किया भी है जो अब करूंगा ?
*************************************************************************
तोता बना बॉस
ए क आदमी तोता खरीदने गया। दु कानदार ने एक तोता दिखाकर कहा, ' यह लीजिए।
यह तोता आपके घर की रखवाली करेगा।
कोई चोर - उचक्का आ गया तो शोर मचाने लगेगा। रूखा - सूखा जो भी दोगे , खा लेगा।
कीमत है 500 रूपए। दुकानदार ने दूसरा तोता दिखाया, 'यह कई तरह के काम करता है।
मसलन , आपकेबच्चों को होमवर्र्क करने में मदद करेगा।
हर मुश्किल में आपको हल सुझाएगा। यह कम्प्यूटर भी जानता है। जरा बढिय़ा खाने का शौकीन है। इसका दाम है 1000 रूपए।
ग्राहक ने कहा,' और जो यह तीसरे पिंजरे में है ...?
दुकानदार ने कहा ,'यह कोई काम नहीं करता। दिनभर हुक्म चलाता रहता है। और खाने को इसे हलवा - पूरी चाहिए। इसका मूल्य है 2000 रूपए। ग्राहक 'लेकिन यह इतना महंगा क्यों है ?
दुकानदार : ' यह उन दोनों का बॉस है। *************************************************************************
ड्राइवर की चालाकी
टैक्चसी वाला :' सर सॉरी , मैं मीटर चालू करना भूल गया था। अब कितना भाड़ा लूं ?
संता : 'अरे कोई बात नहीं। मैं भी अपना बटुआ भूल आया हूं ! *************************************************************************
खूब रोया संता -
संता अकेले बैठकर रो रहा था। बंता ने पूछा: 'यार संता , तुम क्यों रो रहे हो ? संता: ' यार , एक लड़की को भूलने की कोशिश कर रहा हूं। बंता: ' इसमें रोने की क्या बात है ? संता: 'जिस लड़की को भूलने की कोशिश कर रहा हूं, उसका नाम याद नहीं आ रहा। *************************************************************************
एक सपना
-पति : 'मैंने रात तुम्हें सपने में देखा। पत्नी : ' क्या देखा ?
पति : ' मैंने देखा कि समुद्र में हम तुम एकजहाज पर चले जा रहे हैं। इतने में एक भयंकर तूफान आता है और मैं समुद्र में गिर जाता हूं। डूबने लगता हूं कि तुम मुझे बचा लेती हो। फिर तुम कहती हो किमैं सात जन्मों तक तुम्हारा साथ दूंगी। पत्नी ने पूछा : ' फिर ? पति : 'यह सुनते ही मैं समुद्र में कुूद जाता हूं। *************************************************************************
No comments:
Post a Comment