Pages

click new

Friday, December 10, 2010

बैतूल जिले की जनता के साथ धोखा हुआ

ताप्ती रथ तो बुलवा लेकिन ताप्ती को मान - सम्मान नहीं दिया
बैतूल से रामकिशोर पंवार की रिपोर्टः
toc news internet channel (टाइम्स ऑफ क्राइम) 10।12.2010
बैतूल . सूर्य पुत्री पुण्य सलिला मां ताप्ती की महिमा को जन - जन तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध मां तापती जागृति मंच ने गौरव दिवस पर मां ताप्ती को प्रदेश गान में शामिल न किये जाने के शिवराज सरकार के फैसले पर नारजगी जतलाई है. मंच ने ताप्ती रथ को भोपाल बुलवा कर ताप्ती की आड़ में बैतूल जिले की संस्कृति के प्रदर्शन को भी स्वार्थ की राजनीति बता कर इसे ताप्ती के नाम को बदनाम करने का ओछा प्रयास बताया है. मंच के संस्थापक रामकिशोर पंवार एवं मंच से जुडे अधिवक्ता संजय शुक्ला एवं सुखराम पण्डागरे ने प्रदेश गान में ताप्ती के नाम को जोडने के लिए अगले माह रणनीति तय करने के लिए सभी मां ताप्ती के श्रद्धालु भक्तो का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया है. मंच की विज्ञिप्त के अनुसार दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित सम्मेलन में सभी राजनैतिक दलो - धार्मिक - सामाजिक संगठनो - स्वंयसेवी संगठनो तथा विभिन्न संस्थाओं से जुडे जागरूक लोगो को सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है. इस सम्मेलन में बैतूल जिले से एक जनहित याचिका प्रदेश गान पर रोक लगाने एवं ताप्ती का नाम जोडे जाने के बारे में एक जनहित याचिका दायर करने की भी रणनीति पर विचार किया जायेगा. मंच ने जिले के सभी अधिवक्ताओं, पत्रकारो, बुद्धिजीवियों, चिंतको के अजावा बैतूल जिले की 558 ग्राम पंचायतो के सरपंचो उप सरपंचो पंचो, दस जनपदो के अध्यक्षो उपाध्यक्षो सदस्यो, नगर पालिका एवं नगर पंचायतो के अध्यक्षो उपाध्यक्षो पार्षदो, पांचो विधायको, जिले की सांसद , सभी राजनैतिक दलो के जिलाध्यक्षो को राजनीति से उपर उठ कर इस सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है. मां ताप्ती जागृति मंच ने पडौसी बुराहनपुर जिले के भी सभी जागरूक लोगो को इसमें भाग लेने का अपील की है.

No comments:

Post a Comment