Pages

click new

Wednesday, January 19, 2011

कोरांव में मिलावटी गुड़ का कारोबार तेज

ब्यूरो प्रमुख उ. प्र.// सूर्य नारायण शुक्ल (इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. से सम्पर्क 99362 29401

इलाहाबाद। कोरांव, कस्बा कोरांव मे इन दिनों नकली और मिलावटी गुड़ो की बिक्री और कारखाने धड़ल्ले से चल रहे हैं। बताया जाता है कि कोरांव में काफी समय से व्यापारी पुराने व बाहरी निर्मित बाजार का गुड़ और उसमें चावल का कना तथा कुछ रंग मिला कर कहीं पूरबहवा गुड़ तो कहीं उम्दा क्वालिटी का गुड़ बताकर अंधाधुंध बेचा जा रहा है जो मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। पता चला है कि इस कारोबार को आंख मूंद कर चलने देने हेतु मार्केटिंग इन्सपेक्टर की सह है। इसी प्रकार जलपान की दुकानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। काफी दिनों का खोवा जो आलू वैगेरह से बना रहता है पौडरवाला रहता है उसकी मिठाईयां कई कई दिन का कराहों मे रखा तेल व चीनी का प्रदुषित सीरा इस्तेमाल किया जा रहा है जो मनुष्य के लीवर, आंत, गुर्दे, आंख आदि अंगों पर बुरा प्रभाव डाल रहे है। जो स्वास्थ्य हित में नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर ऐसी मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री को बढ़ावा दे रहे है इस पर कार्यवाहीं एक अभियान के तहत किये जाने की मांग आम जनता ने की है।

No comments:

Post a Comment