Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

15 महीने से नहीं दिया किराया, मकान मालिक परेशान

प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581

अशोक नगर। चंदेरी। वर्दी की पहुंच का फायदा उठाकर एक दीवान ने डेढ़ वर्ष पूर्व 800 रूपए महीने के किराये के मकान में ऐसे पैर जमाए कि मकान मालिक को एसपी के बाद कलेक्टर से गुहार लगानी पड रही हैं कि साहब दीवान से मुझे किराया दिला दो।
हुआ यूं कि चंदेरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक हरिचरण शास्त्री जो वर्तमान में लाईन अटैच हो गए हैं। इन्होने 1 नबम्वर 2009 को चंदेरी निवासी धर्मेद्र कुमार का मकान 800 रूपए महीने के हिसाब से किराये पर लिया।
मकान किराये पर लेने के बाद दीवान जी यह भूल गए कि वे मकान में रह हैं। दीवान ने इस दिन से आज तक मकान मालिक को न तो मकान का किराया दिया और न ही लाईट और बिजली का बिल भरा। स्थिति यह हो गई हैं कि आज दिनांक तक दीवान पर 14850 रूपए का भार हो गया, लेकिन अभी तक एक माह भी महीने का किराया नहीं चुकाया। किराया चुकाना तो दूर की बात अब दीवान मकान भी खाली नहीं कर रहा हैं। इसको लेकर मकान मालिक ने अशोकनगर कलेक्टर ए.के. सिंह को आवेदन देकर मकान का किराया दिलाने की गुहार लगाई हैं।

No comments:

Post a Comment