प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोक नगर। चंदेरी। पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी राजाराम ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में चल रहे सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत बीती रात्रि में वाहनों की चैकिंग के दौरान पिछोर रोड़ वायपास के तिराहे पर सुबह साढ़े चार बजे पुलिस द्वारा एक चार पहिया वाहन की जांच करने पर उसमें आठ पेटी देशी मदिरा जिसमें 180 मिली की चार सौ बोतले बगैर नम्बर लगभग 12 हजार रूपये की मारूति ईको से जप्त की गई। जिसमें पुलिस ने गाड़ी मालिक चद्र प्रकाश सोनी तथा कमलेश कोली निवासी बामौर कलां जिला शिवपुरी पर धारा 323 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जिस पर उन्हें जेल भेज दिया। उक्त लोग चंदेरी के आसपास के ग्रामों में अवैध रूप से मदिरा का कारोबार करते थे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह, एएसआई दशरथ सिंह राठौर, रामङ्क्षसंह परिहार, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी, राजेंद्र शर्मा, अवधेश, जयदेव ङ्क्षसह यादव, आरक्षक के.के. शर्मा, नीरज शर्मा, सरदार ङ्क्षसह, हुकुम सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment