Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

घटिया साईकिल वितरण करने वालों पर होगी कार्यावाही - मलकीत सिंह

प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581

अशोक नगर।चंदेरी। पूरे देश में चल रहे विभिन्न घोटालों की श्रृंखला में चंदेरी क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा हैं, चंदेरी से महज पंाच किमी दूर पर्यटन ग्राम प्राणपुर के शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य ने ए.राजा और सुरेश कलमाडी को आदर्श मानते हुये अपने विधालय की छात्राओं 78 साईकिलें नियम विरूद्ध तरीके से घटिया स्तर की खरींदी कर ली । नियमेां के मुताबिक स्कूल प्रांगण में साईकिल मेले का आयोजन
कर छात्राओं की पसंद से सर्व सुविधा युक्त जिसमें डलिया, दुपट्टे के बचाव वाला चैन कवर, घण्टी साईकिले खरीदी जाना थी। लेकिन प्राचार्य महोदय ने अपने एक साथी शिक्षक के साथ मिलकर घटिया स्तर की साईकिलें खरीद कर छात्राओं को दे दी। यह खुलासा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मुझे पूर्व में कुछ गुप्त शिकायते प्राप्त हुई थी और इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी। च
अपनी ही कुल्हाड़ी से मौत
शाढ़ौरा। खेत के हार में कुल्हाडी से लकडी काटना एक ग्रामीण को उस समय बेहद महंगा पडा, जब अपनी ही कुल्हाडी से लगी चोट से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में ग्वालियर इलाज के लिए ले जा जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शाढौरा निवासी मुराद खांन पुत्र गफूर उम्र 52 वर्ष गत दिवस ग्राम मुसयावदा के हार में लकड़ी काट रहा था। इसी दौरान लकड़ी के बेहंटे से कुल्हाडी अलग हो गई। और पेड़ से टकराने के बाद उसकी गर्दन में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुराद को उपचार हेतु गुना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को उच्च उपचार हेतु ग्वालियर रैफर कर दिया।

No comments:

Post a Comment