धार्मिक स्थानों पर ए. एस. एफ. तैनात
ब्यूरो प्रमुख// शेख अमीन कुरैशी (होशंगाबाद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों से सम्पर्क : 99072 77862
ब्यूरों से सम्पर्क : 99072 77862
होशंगाबाद . शुक्रवार को इटारसी की पांचवी लाइन स्थित जामा मस्जिद के सामने किसी आसामाजिक तत्व द्वारा सुअर मार कर फेका, अमन चैन और आपसी सौहार्द पर हमला करने वाले अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है घटना के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने आई.जी. से मिलकर शहर की फिजा खराब करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की आई. जी. ने जल्द आरोपियों का पता लगाने और उन पर कडी कार्यवाही का भरोसा दिलाया वही आई जी सहित प्रशासन ने नगर के सभी नागरिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी धर्म के लोगो ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है नागरिकों की समझदारी और सब्र के चलते घटना में शामिल आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नही हो सके आई. जी. ने मस्जिद जाकर घटना की जानकारी ली प्रशासन ने अहतियात के तोर पर सभी धार्मिक स्थानों पर ए. एस. एफ. के जवान तैनात कर दिए है।
संदेही सुअर पालको से पूछताछ
घटना को लेकर पुलिस का शक लाईन क्षेत्र के युवको की तरफ हो रहा है। पुलिस ने इस इलाके में रहने वाले युवको से पुछताछ करने के साथ सुअर पालको से भी पूछताछ कर रही है कि उन्होने पूर्व में किसी को जानवर बेचा तो नहीं था या किसी का जानवर मारा था तो कही फेका तो नही था। पुलिस को इस बात की संभावना है कि साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य से जिन्दा या मृत सुअर खरीदकर इस धार्मिक स्थल पर फेका है। कार्यवाही जोरशोर से जारी है।--------------------------------------------------------------------------------------------------
आठ दिन बाद मिली युवक की लाश
9 जनवरी को नर्मदा पुल से कूद कर आत्महत्या करने वाले युवक गौरव राजपूत का शव सोमवार को रेहटी थाना क्षेत्र के निनौर घाट से बरामद हुआ। सूचना पर रेहटी पुलिस ने परिवार जनों को सूचना दी । परिजनों ने युवक की पहचान की रेहटी में युवक का पी.एम. कराकर शव परिजन को सौप दिया गया।अभिषेक फैक्टी में काम करने वाले ग्वालटोली निवासी गौरव राजपूत ने 9 जनवरी को फैक्टी से वापस जाते समय आटो से कूद कर नर्मदा ब्रिज से छलांग लगा दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही होश्ंागाबाद एवं बुदनी पुलिस ने नदी में युवक तलाश की किन्तु रविवार तक युवक का कोई पता नही चला था। सोमवार सुबह निनौर घाट पर लोगो ने युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी । परिजनों ने युवक के हाथ पर लिखे नाम अगुठी, पर्स एवं मोबाइल से मृतक की पहचान गौरव के रूप में की ।
No comments:
Post a Comment