प्रतिनिधि//अहद अहमद सिद्दीकी (शहजादे)
(इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से सम्पर्क 99362 29401
(इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से सम्पर्क 99362 29401
इलाहाबाद। कोरांव क्षेत्र के पियरी ग्राम सभा में स्थित बन रही डेढ़ कि।मी. पक्की सड़क के निर्माण हेतु कुछ लोगो ने एक बड़ा पूराना कीमती कुआं उसका जगत आदि नश्ट कर भाटने पर षांति भंग की अंदेशा को देखते हुए उप जिलाधिकारी कोरांव ने कोरांव पुलिस को मामले की जांच कर तत्काल रोकने व हल कराने का आदेश दिया जिस पर पुलिस ने कुआं के मालिक व अन्य हिस्सेदारों को प्रधान की मौजूदगी में थाना बुला कर मामला नियंत्रण कर रखा। बता दें कि उक्त कुआं पियरी गांव के अमरनाथ मौर्या का है उसने विरोध किया कि सड़क बनाने हेतु उक्त कीमती कूप नष्ट करना अनुचित है। अन्य लोगों का कथन है कि कुआं सूखा रहता है और लोगों का कथन है कि वर्षा न होने से क्षेत्र के कई कूप सूखे है तो क्या सभी कूप भठवा दिया जायेगा? फिलहाल कूप को लेकर गांव में राजनिति हो रही है। इसमें फायदा लो.नि.वि. वालों का है यदि कूप पटवा देते है लोग तो मजदूरी ज्यादा बचेगी और सड़क बनवाने में जो भी विवाद उत्पन्न होगा गांव वाले झूलेंगे? ग्राम के लोग पुलिस के साथ मिलकर समझौते पर लगे है लेकिन बने बनाये कूआं को सड़क के चक्कर में पूरा नष्ट करना भठवाना क्षेत्र के तहसील व ब्लाक के अधिकारी अनुमति देने में कतरा रहे है। चूंकि क्षेत्र में मुख्यमंत्री के भी कार्यक्रम की संभावनाएं प्रबल है। प्रधान का कहना है कि गांव जिसमें खुशी है जिसमें विकास हो वही मेरी भी राय है।
No comments:
Post a Comment