Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

महुली सोसाइटी लि. भवन विहीन

प्रतिनिधि//अहद अहमद सिद्दीकी (शहजादे)
(इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से सम्पर्क 99362 29401
इलाहाबाद। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति लि. महुली जो इस समिति को विकसित करने में न तो समिति के लोग ही रूचि ले रहे है और न तो अधिकारी एवं किसान व सदस्य!

उल्लेखनीय है कि न्याय पंचायत महुली में मुद्यतों से स्थापित व घटिया सामग्री से निर्मित साधन सहकारी समिति महुली का भवन कई साल से जर्जर है वर्शा का पूरा पानी गोदाम और से बाहर नहीं जाता। चौकीदार डर के मारे भवन में मड़हा चढ़ा कर सपरिवार माह माल मवेषी सहित चौकीदारी हेतु विवश है। पूर्व सरपंच महराज ने इस भवन के निर्माण हेतु कई बार सक्षम अधिकारियों को प्रस्ताव दिया किन्तु अमल में नहीं आया। समिति के उपाध्याक्ष मोतीलाल सिंह कुशवाहा अधिवक्ता ने बताया कि इस भवन के नये निर्माण हेतु प्रशासन को प्रस्ताव दिया गया है देखिए कब बजट मिलता है। दरअसल इस समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य क्षेत्रीय काष्तकार एक बैठक कर योजना बना कर अन्य समितियों की तरह चलायेंगे, सदस्यों की संख्या बढ़ाये व लाखो का टर्न ओवर हो तब किसान हित में यह समिति अपना नाम रौशन करेगी। इस समिति में तो खाद रखने की जगह नहीं है कभी कभी रास्ते से ही खाद बिक जाती है। कई बार शिकायतें उच्च स्तर पर भी हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment