Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित, सहायक शिक्षक को कारण बताओं नोटिस

प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581

अशोक नगर। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिलीप शर्मा ईसागढ दिनांक 5 फरवरी को जनगणना 2011 के समान वितरण के समय अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। दिलीप शर्मा ग्रामीण विस्तार अधिकारी ईसागढ को जनगणना जैसे राष्ट्रीय ेमहत्व के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियमावली 1990 की धारा 11-1-क-क के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है निलंबित अवधि में इन्हे विधिवत् निर्वाह भत्ता देय होगा एवं इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय मुंगावली रहेगा।
सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय मानकचौक विकासखंड ईसागढ जाकिर खान को जनगणना के कार्य हेतु सामान लेने के लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। शासकीय सेवक आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 का उल्लंघन तथा म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 16 क सहपठित नियम 10-4 के तहत दंडनीय है। इस संबंध में जाकिर खांन सहायक शिक्षक प्रा.वि. मानकचौक विकासखंड ईसागढ को कारण बताओं नोटिस जिला जनगणना अधिकारी ए.के. सिंह द्वारा जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment