प्रतिनिधि//अहद अहमद सिद्दीकी (शहजादे)
(इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से सम्पर्क 99362 29401
(इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से सम्पर्क 99362 29401
इलाहाबाद। कोरांव। क्षेत्र के विकास खण्ड कोरांव के न्याय पंचायत महुली की जनता के समस्याओं एवं जच्चा बच्चाओं गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिये सरकार ने एक जच्चा बच्चा केन्द्र अथवा मातृ शिशु कल्याण केन्द्र महुली स्वीकृत कर भवन का निर्माण कार्य लगभग बीस वर्ष पूर्व चालू करवाया गया था।
उक्त मातृ शिशु कल्याण केन्द्र महुली का भवन जो लाखो की लागत से बनाया गया था उसमें खिडक़ी दरवाजे के बिना छोड़ छोड़ दिया गया था। उसके बाद कितने सरकारें आयीं गईं लेकिन लाख शिकायतों सुलावों के बावजूद भी केन्द्र नहीं निर्मित हुआ और न तो संचालित हुआ। बल्कि क्षेत्रीय नर्स बाजार में दूसरे जगह बैठकर काम चलाती है। मातृ शिशु कल्याण अधिनियम केन्द्र में गांव के पशु जरूर बांधे जाते है भला उन बेमुह के जानवरो की सर्दी वर्षा में सुरक्षा सुविधा से सरकार को पुण्य ही मिलता है। ग्राम के एक ग्राम सभासद का कथन है कि सरकार यदि यह केन्द्र न चालू करे तो गौशाला ही या बांड़ा घोषित कर दें। पूर्व प्रधान श्रीमती चन्द्रकली पाल ने भी इस बावत प्रयास किया था लेकिन परिणाम सामने नहीं आया। उनके पति लालता प्रसाद पाल बसपा नेता प्रयास में लगे है। प्रधान महुली जगदीश मौर्य भी बसपा वर्कर हैं देखना है ये बनवाते हैं या गौशाला घोषित कराते है। लेकिन क्षेत्रीय आशाओं मरीजो महिलाओं आम जनों ने जिला प्रशासन से मा.शि.क.केन्द्र की मांग की है।
उक्त मातृ शिशु कल्याण केन्द्र महुली का भवन जो लाखो की लागत से बनाया गया था उसमें खिडक़ी दरवाजे के बिना छोड़ छोड़ दिया गया था। उसके बाद कितने सरकारें आयीं गईं लेकिन लाख शिकायतों सुलावों के बावजूद भी केन्द्र नहीं निर्मित हुआ और न तो संचालित हुआ। बल्कि क्षेत्रीय नर्स बाजार में दूसरे जगह बैठकर काम चलाती है। मातृ शिशु कल्याण अधिनियम केन्द्र में गांव के पशु जरूर बांधे जाते है भला उन बेमुह के जानवरो की सर्दी वर्षा में सुरक्षा सुविधा से सरकार को पुण्य ही मिलता है। ग्राम के एक ग्राम सभासद का कथन है कि सरकार यदि यह केन्द्र न चालू करे तो गौशाला ही या बांड़ा घोषित कर दें। पूर्व प्रधान श्रीमती चन्द्रकली पाल ने भी इस बावत प्रयास किया था लेकिन परिणाम सामने नहीं आया। उनके पति लालता प्रसाद पाल बसपा नेता प्रयास में लगे है। प्रधान महुली जगदीश मौर्य भी बसपा वर्कर हैं देखना है ये बनवाते हैं या गौशाला घोषित कराते है। लेकिन क्षेत्रीय आशाओं मरीजो महिलाओं आम जनों ने जिला प्रशासन से मा.शि.क.केन्द्र की मांग की है।
No comments:
Post a Comment