Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

न्याय पंचायत महुली का मिलन केन्द्र पंचायत भवन अव्यवस्थाओं अतिचारियों के कब्जे में

प्रतिनिधि//अहद अहमद सिद्दीकी (शहजादे)
(इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से सम्पर्क 99362 29401
इलाहाबाद। कोरांव। तहसील कोरंाव क्षेत्र के न्याय पंचायत महुली में मुद्यतों से निर्मित मिलन केन्द्र अथवा पंचायत भवन ग्राम पंचायत सरकारी अव्यस्थाओं के चलते जनहित में न आ कर ग्राम के निजी उपयोग में आ रहा है और नष्ट व जर्जर भी होता जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मिलन केन्द्र महुली कई वर्श पूर्व सरकार द्वारा कई लाख रूपया व्यय कर बनवाया गया था। कुछ दिन तक इस्तेमाल हुआ, दूसरी सरकारें थीं तो प्रत्येक सप्ताह तहसील कोरांव के सारे क्षेत्रीय प्रधान कर्मचारी, लेखपाल, कानूनगों, विद्युत, कृषि, स्वास्थ, आदि विभाग के कर्मचारी किसानों की समस्या देखने समाधान करने आते थे, बाद में उक्त योजना बन्द हो गई तो केन्द्र के अगल बगल के पड़ोसी काश्तकार गृह स्वामी उसमें अपना सामान आदि रख कर उपयोग में लाने लगे। इतना तक कि समय समय पर मवेशियों के चारा भूसा पुआल आदि रखा जाता है। निजी प्रयोग में लाया जाना तो अलग बात है। कभी कभी मिलन केन्द्र दाल आदि की फसलों की दंवरी भी करा दी जाती है। वैसे सरकारी कर्मी ग्राम वासियों पशुओं के काम तो इस मिलन केन्द्र से अवश्य होते रहते है। उक्त भवन केन्द्र की मरम्मत वैसे ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है। क्षेत्रीय ग्राम वासियों ने न्याय पंचायत महुली मिलन केन्द्र को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सुसज्जित ढंग से जीर्णोंद्धार कराने व कृषकों के हित में संचालित किये जाने हेतु जिलाधिकारी इलाहाबाद का इस समाचार पत्र के माध्यम से आकृष्ट किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment