प्रतिनिधि// सावित्री लोधी ( अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
toc news internet channel
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
toc news internet channel
अशोक नगर। अपना हक और अधिकार पाने एक आवेदिका कई महीनों से प्रशासन की चौखट पर भटक रही हैं इसके बावजूद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं। कहा जाता हैं कि गरीब और नि:सहाय का भगवान होता हैं और वो उससे उतना ही प्रेम करता हैं जितना कि एक पिता अपने बच्चों से और देर से ही सही पीडित को न्याय मिल कर ही रहता हैं मगर ऐसे कई गरीब मजदूर होंगे जो आज भी वाजिब न्याय पाने दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हैं फिर भी न्याय उनसे उतना ही दूर जा रहा है। जितना कि मनुष्य के अंदर से मानवीयता, यदि इतने पर भी उस गरीब की झोली खाली रहे तो इसे क्या कहियेगा। ऐसी ही कुछ किस्मत लिये रज्जी बाई कुशवाह प्रशासनिक अधिकारियों के आगे-पीछे घूम रही हैं। मूलत: जिले के चंदेरी तहसील के ग्राम मुरादपुर निवासी 35 वर्षीय पीडित रज्जीबाई पत्नि हरगोविंद कुशवाह जैसे-तैसे मजदूरी कर अपना पेट पाल रही हैं। ऊपर से लोग उसे परेशान किये जा रहें हैं, वह अब तक एक दर्जन आवेदन चंदेरी से लेकर कलेक्ट्रेट तक जमा कर चुकी हैं फिर भी उसे उसका हक और न्याय नहीं मिल पाया हैं।
बिना सहमति के करा लिया बयनामा संपन्न
आवेदिका रज्जीबाई ने जिला प्रशासन को दिये दस्तावेजों में बताया हैं कि ग्राम मुरादपुर में सर्वें क्रमांक 152 रकवा 0.021 भूमि हैं जो कि आवेदिका के पति हरगोविंद पुत्र सुक्का और उसके भाई रामबाबू के नाम हैं। उक्त जमीन की चोरी-छिपे रजिस्ट्री काका ससुर रामप्रसाद व भैयालाल ने पडोसी बालकुंवर बाई पत्नि वृंदावन बरेठा को तिरसठ हजार रूपये में दिनांक सात अगस्त 2010 को कर दी हैं। जबकि वह उस जमीन की वास्तविक हकदार हैं, आवेदिका ने चंदेरी के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार हुये फर्जी रजिस्ट्री की जांच की मांग की है।
No comments:
Post a Comment