Pages

click new

Wednesday, February 9, 2011

जिले को कुपोषण से मुक्त कराने की अनूठी पहल

प्रतिनिधि// सावित्री लोधी ( अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
toc news internet channel
अशोक नगर। ग्राम बहादुरपुर में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा ग्राम की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के उद्धेश्य से कलेक्टरए.के. सिंह ने दिनंाक 04 फरवरी को भ्रमण के दौरान रात्रि विश्राम ग्राम में ही किया। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुये। ग्रामवासियों ने मरघट की भूमि पर रास्ता नहीं होने की समस्या से उन्हे अवगत कराया, जिसका स्थल निरीक्षण कर समस्या का निराकरण 03 दिवस में करने का आश्वासन दिया गया। 15 फोती नामान्तरण के प्रकरण लंबित पाये गये, जिनका मौके पर ही निराकरण कराया गया। 08 ग्रामीणों ने शीत लहर से प्रभावित फसल के सर्वे में त्रुटि की शिकायत की गई, जिसे पुन: सर्वे कराकर निराकरण के निर्देश तहसीलदार को दिये गये। 04 व्यक्तियों ने बी.पी.एल. सूची में नाम जोडऩे संबंधी आवेदन दिये, जिस पर तुरन्त जांच कराकर निराकरण के निर्देश दिये गये। ग्राम में ही पुना पुत्री रज्जू ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर पति के छोड़ देने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने की मांग की गई। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण का कार्य स्वसहायता समूह के माध्यम से हो रहा है, स्वसहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर उन्हे नियमित बचत एवं आपस में लेन-देन के लिये प्रेरित किया गया, गायत्री स्वसहायता समूह के अध्यक्ष ने बताया कि उनका समूह विगत 2 वर्ष से कार्यशील है तथा नियमित मासिक बचत कर खाते में 9500/- रूपये जमा किये हैं। समूह को शासन से दिया जाने वाला रिवालविंग फण्ड उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को दिये गये। स्वसहायता समूह के सदस्यों को समूह संचालन ठीक से करने पर बैंक ऋण आदि उपलब्ध कराया जावेगा। उन्हे अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाकर आत्म निर्भर बनाने की समझाइश दी गई। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम में तीन अति कुपोषित बच्चे क्रमश: वर्षा पुत्री भागीरथ, अपराजिता पुत्री गोपाल कामनी पुत्री संजय बताये, जिन्हे कलेक्टर की पहल पर ग्राम के ही शिवकुमार यादव ने स्वेच्छा से सहमति देते हुये कुपोषित अपराजिता की देखभाल का जिम्मा लिया। देखते ही देखते ग्राम के ही प्रवीण जैन पुत्र अड़कूलाल एवं जितेन्द्र पुत्र सुखलाल ने कुपोषित वर्षा एवं कामनी की देखभाल का भी जिम्मा ले लिया। ग्राम बहादुरपुर के कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने की अनूठी पहल ग्रामवासियों ने की।

No comments:

Post a Comment