Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

बाबा मठारदेव के मेले में हुआ दस लाख रूपए का अवैध लाटरी बाजार

बैतूल से रामकिशोर पंवार
toc news internet channel (टाइम्स ऑफ क्राइम)

पुलिस ने लाटरी ड्रा के आयोजको को बचाने के लिए टिकट धारको पर बरसाई लाठी
बैतूल। देशभक्ति जनसेवा का तमगा लेकर कार्य करने वाली पुलिस कितनी जनसेवा करती है इसका ज्वलंत उदाहरण हाल ही में सारनी में देखने को मिला। बाबा मठारदेव की नगरी सारनी में मठारदेव बाबा मेले में एक फर्जी संस्था द्वारा मोटर साइकिल से लेकर अनेको इनाम देने के नाम पर दस - दस रूपये के टिकट बेचे गये। इस काम में पुलिस की मिली भगत से चल रहे इस अवैध कारोबार में लाखो रूपए वसूलने के बाद जब टिकट धारक लोगो को इनाम वितरण के दिन इनाम नहीं मिला तब टिकट धारको की इनामी लाटरी आयोजको से कहा सुनी हो गई। पुलिस बीच बचाव करने के बजाय टिकट धारको पर ही जम कर लाठिया बरसाने लगी। पुलिस के संरक्षण में चले इस अवैध कारोबार को लेकर बकायदा सारनी पुलिस थाने में रिर्पोट भी लिखवाई गई लेकिन सारनी की पुलिस तमाशाबीन देखती रही। पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद जहां एक ओर आयोजक दावा करते है कि पूरा कारोबार पुलिस संरक्षण में हुआ लेकिन पुलिस अपने ऊपर लगे आरोपो को नकारती रही। लगभग दस लाख रूपए के अवैध ऊगाही कारोबार में सारनी पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया जबकि संस्था भी फर्जी और लोग भी ...... ऐसे में पुलिस की स्वच्छ छबि की दंभ भरने वालो के चेहरो पर कालिख पुतना स्वभाविक है। सारनी मे बाबा मठारदेव के समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी की मौजूदगी में होने वाले इस लाटरी ड्रा के न खुलने से सारनी सहित आसपास के गांवो के हजारो लोग ठगी के शिकार हो गये। सारनी पुलिस को इन ठगराजो के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये थी लेकिन वह उनकी कथित संरक्षक बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment