Pages

click new

Wednesday, February 2, 2011

भूसे के ट्रक से सांभर के सींग जब्त , इनामी तस्कर समेत ड्राईवर गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख // डा. मकबूल खान (छतरपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 9926003805
बमीठा। थानांतर्गत वीती रात पन्ना नेशनल पार्क के चंद्रनगर क्षेत्र के रेंजर ने एक भूसा के ट्रक से एक जोड़ी सांभर के सींग जब्त कर तस्कर समेत आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी उक्त सींग को ट्रक में लेकर इलाहाबाद बेंचने के लिए जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना टाईगर रिजर्व में रेंजर मान सिंह मरावी को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि जंगली जानवरों के अवशेष को तस्करों द्वारा भूसा गाड़ी में रखकर बेंचने के लिए ले जाए जा रहे है। सूचना मिलते ही रेंजर अपने अमले के साथ सुधीर कुमार दुबे, मुरारीलाल, दिलीप सिंह बुन्देला, शेर खान, बालकिशुन ने जाकर दबिश देकर ग्राम पथरगुवां के पास भूसा से भरा ट्रक क्रमांक एम.पी. 15 डी 4544 की तलाश ली तो उसमें भूसे के बारदाने के अंदर से एक जोड़ी सांभर के सींग जब्त किए।
अमले ने मौके से ट्रक चालक मानचंद्र तनय बुद्धप्रकाश चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा को गिरफ्तार किया। वहीं तस्कर प्यारेलाल तनय लप्पू रैकवार निवासी पथरगुवां को भी अमले द्वारा मौके से पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी सींगों को बेचने के लिए भूसा के ट्रक में रखकर इलाहाबाद जा रहा है। वहीं बताया जाता है कि तस्कर प्यारेलाल पहले भी वन्य प्राणियों की तस्करी में पकड़ चुका है जिसके ऊपर पांच हजार का इनाम भी सरकार द्वारा घोषित किया गया था।


No comments:

Post a Comment