Pages

click new

Wednesday, February 2, 2011

ढाई लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख // डा. मकबूल खान (छतरपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 9926003805
बड़ामलहरा पेट्रोल पंप एवं बड़ोदा बैंक के सामने लूट का हुआ खुलासा, दो फरार
छतरपुर। तकरीबन दो माह पहले शहर के बीचों बीच स्थिति बड़ोदा बैंक के पास से बाईक सवारों ने एक युवक से डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे उस मामले में सक्रियता बरतते हुए एक टीम गठित की थी उस टीम ने न केवल सिटी कोतवाली इलाके के बड़ोदा बैंक के नजदीक हुई लूट का खुलासा किया बल्कि बड़ामलहरा थाना क्षेत्र झांसी सागर हाईवे मार्ग पर हुई लूट का भी पर्दाफास करने में भी सफलता हासिल की। लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है शेष दो आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उक्त लूट का का खुलासा करने में समस्त टीम की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की।
पुलिस अधीक्षक प्रेम सिंह विष्ट द्वारा अरविंद पाण्डे के साथ हुई डेढ़ लाख की लूट का शीघ्र खुलासा करने हेतु एक टीम गठित की गयी थी जिसका प्रभारी गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी अनिल गुप्ता को बनाया गया था इस विशेष दल के प्रभारी एवं सहायक उप निरीक्षक के.के. हाशमी, हबलदार बाबूलाल पाण्डे, आरक्षक जीतेंद्र सिंह, राहत खान, सत्येंद्र त्रिपाठी और रामसजीवन तिवारी ने शनिवार को कंजरपुर में आरोपी ब्र्रजेंद्र कंजर के घर छापामारा और आरोपी को दबोंच लिया।
आरोपी ने छतरपुर की इस लूट के साथ-साथ तकरीबन एक माह पहले भी बड़ामलहरा में हुई एक लाख रूपये की लूट करना भी स्वीकार किया है। लुटेरों के इस गिरोह में दो और बदमाश पुलिस है जो अभी फरार है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी बृजेंद्र कंजर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment