Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा पी. एच. डी. करने वालो के साथ खिलवाड़

ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 98265 40182

अम्बिकापुर। अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ में आदिवासी अंचल में उच्च षिक्षा के मानदण्डो को चरतमोत्कर्ष की स्थिति तक लाने के लिए शोध कार्य करने की आवश्यकता कों ध्यान रखते हुए सरगुजा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई लेकिन अत्यन्न खेद एव आक्रोश का विषय है कि सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा पी. एच. ड़ी करने वाले शोध छात्र छात्राओ के भविश्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा पी. एच. ड़ी में उत्तरप्रदेश जैसे दूरस्थ राज्य से पी. एच. ड़ी करने के लिए शोध पत्र जमा करने के 1 वर्ष बाद भी सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा पी. एच. ड़ी का रजिस्ट्रेषन न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है सरगुजा विश्वविद्यालय पी. एच. ड़ी के इच्छुक शोध छात्र छात्राओ से हजारो रू पंजीयन शुल्क के रूप में लेने के बाद भी शैक्षणिक सामग्री या साहित्य उपलब्ध नही कराया गया । जो कि अन्यायपूर्ण है। शोध शीर्षक का अनुमोदन एक वर्ष लंबी अवधि बीतने के बाद भी न कर पाने से सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा की लेट लतीफी जगजाहिर है। महामहिम राज्यपाल एव कुलधिपति छत्तीसगढ़ राज्य से सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा पी. एच. डी. शोध शीर्षको का अनुमोदन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिए जाने की अपेक्षा इच्छुक शोध छात्र छात्राओ ेंने की है।

No comments:

Post a Comment