Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

इलाहाबाद की गैर मान्यता की अंकसूची से छात्रों को भ्रमित कर रही है संस्थाएं

ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 98265 40182

अम्बिकापुर। हिन्दी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद द्वारा ली जाने वाली प्रथमा एव द्वितीय परीक्षा की मान्यता आठवी कक्षा के समकक्ष है इसके बावजूद निजी संस्थाओ भारतीय विद्या मंदिर, अम्बिकापुर गीता पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर भारतीय विद्या मंदिर चरचा कालरी, मनेन्द्रगढ़ ज्ञानदीप विद्या निकेतन, ज्ञानगंगा अम्बिकापुर द्वारा भ्रामक की जानकारी देकर छात्र छात्राओ और अभिभावको गुमराह किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर ने निजी संस्थाओ के प्रर्चायों से कई बार कहा कि प्रथमा एव मध्यमा उतीर्ण छात्रों को पत्राचार पाठ्यक्रम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचलित कक्षा उसकी दसवी के अग्रेंजी विषय की परीक्षा उतीर्ण करने पर सीधे ग्यारहवीं में प्रवेश दिया जाए। लेकिन उपरोक्त निजी संस्थाओं हिन्दी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद की प्रथमा परीक्षा (मैट्रिक समकक्ष) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल के समकक्ष मान्यता की गलत जानकारी दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment