Pages

click new

Wednesday, February 16, 2011

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें घटिया

ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 98265 40182

अम्बिकापुर. राज्य गुणवत्ता नियंत्रक ने विगत डेढ़ वर्षो के दौरान प्रदेश बनी 332 प्रधानमंत्री ग्राम सडको को घटिया घोषित किया है। मुख्य सचिव ओम्मेन की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनी की समीक्षा की गयी.
राज्य गुणवत्ता समन्वयक वी.के. जैन ने बैठक में अपना निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. श्री जैन के मुताबिक 1 जनवरी 09 से दिसम्बर 10 के दरम्यान उनके द्वारा प्रदेश में निर्मित/निर्माणाधीन 1775 सड़को का गुणवत्ता निरीक्षण किया गया इनमें से 1241 ठीक, 332 की गुणवत्ता घटिया एवं 202 सड़कों को सुधार योग्य घोषित किया गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि नक्सल प्रभावित जिलों में सर्वाधिक सड़को का निर्माण लंबित है.
इसे देखते हुए मैनुअल ठेके पर जोर दिया गया इस पर मुख्य सचिव ने नक्सल क्षेत्रो में टेंडर प्रक्रिया कलेक्टरो के जरिए स्थानीय स्तर पर करने का प्रस्ताव राज्य व केन्द्र को भेजने कहा मुख्य सचिव ने कहा कि योजना के तहत सड़को के निर्माण में समय सीमा और गुणवत्ता का विशष ध्यान रखा जाए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काली सूची सभी निर्माण विभागो को भेजने के निर्देश दिए बताया गया है कि 2 वर्ष पूर्व 8 ठेकेदारो को काली सूची में शामिल किया गया था बैठक में योजना के तहत निर्माण क पांच की अविध पूर्ण कर चुकी छह हजार 724 किलोमीटर लंबाई के 918 सड़को की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 561.66 करोड़ रू की धन राशि का अनुमोदन किया गया.
इसमें चालू वितीय वर्ष 2010 - 11 में दो हजार 237.27 कि.मी. लम्बाई की 434 सड़को के लिए 188.06 करोड़ रू. और आगामी वितीय वर्ष 2011-12 में चार हजार 490 कि.मी. लम्बाई के 484 सडको के लिए 373 करोड़ रू धनराशि शामिल है बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश मे ग्रामीण सड़क निर्माण के द्वितीय चरण के लिए 325.77 कि.मी. लंबाई की 101 ग्रामीण सड़को के निर्माण हेतु एशियन विकास बैक (ए.डी.बी) से एक सौ करोड़ रूपए का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है. श्री ओम्मेन ने इस संबंध में अधिकारियों को ग्रामीण सड़क निर्माण का प्रस्ताव केन्द्र से स्वीकृत कराने के निर्देश दिए उन्होने कहा की ग्रामीण सडक निर्माण के तृतीय चरण के लिए 1614 कि.मी. लंबाई की 483 सड़को केे प्रस्ताव भी केन्द्र को शीघ्र भेजे जाए.
मुख्य सचिव द्वारा बैठक में योजना के तहत 25 मीटर से अधिक लंबाई के 185 पुल पुलियों के निर्माण के प्रस्ताव भी स्वीकृति के लिए केन्द्र को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होने कहा कि सड़क निर्माण कार्यो के निरीक्षण की मानिटरिंग करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) की मदद से एक साफ्टवेयर तैयार किया जाए जिसमे सड़क निर्माण का क्रमांक, कोड़ संख्या निरीक्षणकर्ता का नाम और तारीख तथा सड़क गुणवत्ता की ग्रेडिंग की जानकारी दर्ज की जाए बैठक में अपर मुख्य सचिव सरजियस मिंज प्रमुख सचिव वित अजय सिंह प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग एम. के राऊत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पी.सी. पाण्डे योजना के मानद सलाहकार वी.एस.गुप्ता मुख्य अभियंता एस. के. गुप्ता मुख्य अभियंता एस. के. गुप्ता सहित संबधित विभागो के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment