Pages

click new

Wednesday, March 2, 2011

नहीं छपी पई पर्चियां चिकित्सालय या यातनालय

ब्यूरो प्रमुख// राजेश रजक (सागर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
toc news internet channel

सागर। कुछ दिनों पहले रोगी कल्याण समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि मरीजों से उपचार शुल्क अब दो रूपये की जगह पांच रूपये लिये जाये। इस निर्णय को अम्लीय जामा पहना दिया गया लेकिन अभी भी उपचार पर्चियों में कोई सुधार नहीं हुआ। पर्चियों में अभी भी दो रूपये ही प्रिंट है। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही से मरीजों को परेशानी हो रही है। वे असमंजस की स्थिति मे रहते है कि पर्चियों मे दो रूपये पिं्रट है लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा पांच रूपये मरीजों से लिए जा रहे है। अस्पताल प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान न देकर चुपचाप तमाशा देख रहा है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन के पास अभी पुरानी प्रिंट की ही पर्चिया उपलब्ध है। जब समाप्त हो जायेगी तभी नई पर्चिया प्रिंट होगी, जिसमें पांच रूपये ही प्रिंट रहेगा। अब ये नई पर्चिया कब तक प्रिंट होगी अभी इसका जबाब अस्पताल प्रशासन के पास भी नहीं है।
जिला अस्पताल में अनियमितताएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। कभी मरीजों को दवांईयां नहीं मिलती तो कभी मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ता हैं।
पुरानी पर्चियों का स्टॉक होने से अभी उन्हीं से ही काम चलाया जा रहा है। स्टॉक खत्म होते ही नयी पर्चियां प्रिंट कराई जायेगी। जिसमें पांच रूपये ही प्रिंट रहेगा।
डॉ. अजय बडोन्या, सिविल सर्जन

No comments:

Post a Comment