Pages

click new

Wednesday, March 2, 2011

अपने ही घर में विद्युत चोरी

ब्यूरो प्रमुख// राजेश रजक (सागर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
toc news internet channel

सागर। शासन द्वारा विद्युत ठेकेदार एजूूजेड कंपनी को विद्युत का ठेका दिया गया है। ताकि विद्युत चोरी रोकी जा सके या जो उपभोक्ता विद्युत चोरी कर रहे है। उन पर उचित कार्रवाई की जा सके लेकिन अब यह कंपनी ही विद्युत चोरी करने लगी है। विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के करीब 10 दिन पहले शिकायत मिली थी कि इस कंपनी द्वारा विद्वुत चोरी की जा रही है साथ ही उपभोक्ता से मनमानी राशि वसूल करके उपभोक्ताओं के मीटर में अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ की जा रही है। इस शिकायत के आधार पर एई राजस्व अधिकारी जे. एस. चौहान के नेतृत्व में कंपनी के आफिस में दबिश दी गई जो चैतन्य अस्पताल के पीछे स्थित है। निरीक्षण दल ने अपनी कार्रवाई में पाया कि कंपनी द्वारा काफी समय से विद्युत की चोरी की जा रही है। विद्युत प्रशासन को चूना लगाया जा रहा है। कंपनी के खिलाफ पंचनामा भी बनाकर तैयार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी द्वारा विद्युत विभाग पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि विद्युत चोरी का प्रकरण न बनाया जा सकें और विद्युत चोरी का मामला यही साफ हो जाए और मामला आगे न बढ़े। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कंपनी विद्युत उपभोक्ताओं से मनमानी राशि लेकर विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर आफिस ले आती है और मीटर मे ऐसी व्यवस्था बनायी जाती है कि विद्युत खपत न के बराबर आये निरीक्षण के दौरान कई विद्युत मीटर अधिकारियों को खुले दिखे और अधिकारियों को सारा मामला समझ में आया। जब विद्युत ठेकेदार ही विद्युत की चोरी करें तब उपभोक्ता विद्युत की चोरी करने में पीछे क्यों रहे।

No comments:

Post a Comment