Pages

click new

Wednesday, March 2, 2011

तिलकगंज वार्ड में अव्यवस्थाओं का अंबार

ब्यूरो प्रमुख// राजेश रजक (सागर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
toc news internet channel

* क्या तिलक गंज में पानी की पाइप लाइन आयेगी।
* क्या पार्षद इस ओर कोई ध्यान देगा।
* नगर निगम लोगों की परेशानियों को समझेगा।


सागर। तिलक गंज के निवासी हर समस्याओं से परेशानियों का सामना कर रहे है। वार्ड मेम्बर भी है तो सिर्फ नाम मात्र के लिए वे वार्ड निवासी व्यक्तियों से कोई संपर्क नहीं करते। मोहल्ले पड़ोस मे क्या समस्याएं हो रही है। इसकी जानकारी लेने की जरूरत ही नहीं समझते कहीं-कहीं तो नालियां ही नहीं बनी। इस से आम जनता को बीमारियों का सामना करना पड़ता है। सड़के भी बनी तो सिर्फ नाम मात्र के लिए।
शहर के सारे वार्डों में पानी की पाईप लाइन जुड़ चुकी है। लेकिन तिलकगंज वार्ड कक्कू का बगीचा एक ऐसा वार्ड है जिसमें अभी तक इतने वर्षों से पाइप लाइन ही नहीं। नाम मात्र के लिए एक कुंआ है। उसमें भी पानी की कई मोटर लगी है। गरीब व्यक्ति तो अपनी मोटर नहीं लगवा सकता वह तो अपना पानी स्वयं कुऐं से खीचकर अपनी समस्या को दूर करता है। कुंएं में पानी की मशीनें होने से कुऐं का पानी कम होता जा रहा है, अभी से ये हाल है तो गर्मी में क्या हाल होगा। कुऐं के आस पास भी कोई नाली नहीं बनी जिससे सारा पानी रास्ते पर ही बहता रहता है। जिस से व्यक्तियों को निकलने में परेशानियों का काफी सामना करना पड़ता है। पानी खींचने के लिए कुऐं में ही घिरना लगा है। जिससे कि वह वजन के कारण हमेशा टूट जाता है। इससे लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम इस ओर कोई ध्यान ही नहीं देता। चुनाव के पहले महापौर कमला बुआ ने लोगों से वादे तो बहुत बड़े-बड़े किये थे। चुनाव हो जाने के बाद महापौर का इस वार्ड की ओर कोई ध्यान ही नहीं

No comments:

Post a Comment