Pages

click new

Monday, March 28, 2011

जिपं उपाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप

जिपं उपाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप

बैतूल // राम किशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)

toc news internet chainal


पूर्व विधायक राजा भैया की दबंगाई किसी से छुपी नहीं हैं। वे स्वंय राजा भैया जया गोपाल, हाथी पहुंच गया भोपाल के नारो के साथ हाथी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे। बैतूल जिले में भी यूं तो राजा भैया आपको कई मिल जाएगें लेकिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा पंवार की बात ही कुछ निारली हैं। मुलताई के जौलखेड़ा ग्राम निवासी राजा अशोक धोटे जाति पंवार की पूरे विधानसभा क्षेत्र मुलताई में दबंगाई देखने लायक हैं। राजा भैया के डर से पारधी गांव छोड़ कर भाग कर बैतूल जिला मुख्यालय पर रह रहे हैं।
इस समय एक बार फिर राजा भैया विवादो में घिर गए हैं। मुलताई ब्लॉक के ग्राम डिवटिया के एक दलित परिवार के सदस्यों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा पंवार एवं ग्राम के सरंपच सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त दलित परिवार के सदस्यों ने अजाक थाने आवेदन देकर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम डिवटिया से आए रोशनी, कमलेश, अशोक, फूलवंती ने अजाक थाने में दिए आवेदन में बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा पंवार, ग्राम सरपंच उमेश परिहार, फागू, ईश्वर सुदामा, दिनेश मुकेश, सेवाराम आदि ने उनके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत करने 21 मार्च को मुलताई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। यहां के बस स्टैंड से कुछ लोग जीप में बैठाकर परिवार के सभी सदस्यों को जिपं उपाध्यक्ष के घर लाए और लाठियों से पीटा। इस संबंध में राजा पंवार, उपाध्यक्ष जिला पंचायत का कहना है कि दो पक्षो में हुए विवाद को लेकर समझाने के लिए गया था। शिकायतकर्ताओं द्वारा गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। जबकि जो लोग आरोप लगा रहे हैं वे लोग आदतन अपराधी हैं।

No comments:

Post a Comment