Pages

click new

Wednesday, March 9, 2011

सीताशरण उपयंत्री के खिलाफ सरपंचों ने खोला मोर्चा

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet channel

जनपद पंचायत सोहागपुर में पदस्थ उपयंत्री को हटाने सरंपच लामबंद हो गये हेँ। उपयंत्री केा हटाने की मांग का पत्र मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा गया। अनेक सरपंचों ने लिखित शिकायत में आरोपित किया है कि उपयंत्री सीताशरण शुक्ला जनपद पंचायत सोहागपुर में पांच साल से पदस्थ हैं। इनके द्वारा समय पर कार्यो का मूल्यांकन नहीं किया जाता। और जिन कार्यो का मूल्यांकन करते हैँ उसमें व्यय राशि से कम का आंकलन किया जाता है । संरपंचों ने यह भी आरोपित किया है कि मूल्यांकन के पूर्व इनके द्वारा सौदा किया जाता है। सरंपचों ने चेतवनी दी है कि जब तक उपयंत्री को नहीं हटाया जाता तब तक कोई कार्य नहीं करेंगे। च
छात्रा सहायता राशि से वंचित
शहडोल। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए विकलांग छात्रा कार्यालयों के चकक्रर लगा रही है। मंगलवार को जनसुनवाई में आई प्रियंका चौधरी 14 पिता बाबूलाल चौधरी ने बताया कि सुरक्षा पेंशन के लिए वह अपने अभिभावकों के साथ कार्यालयों के चक्कर लगा रही है। उसने बताया कि उसने इसके पूर्व दूसरे कार्यालयों को कई बार आवेदन किया। इसके बावजूद आज तक कोई कहीं से भी उसे राहत राशि नही दी गयी। छात्रा के पिता बाबूलाल चौधरी ने बताया कि दो वर्षो से बँंक का खाता लेकर वे बैँक और कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैँ। संबंधित कार्यालयों में जाने पर कर्मचारी यह बताते हैं कि राहत राशि चालू कर दी गयी है लेकिन बैंक जाने पर पता चलता हैं कि उन्हेे किसी तरह की राहत राशि नहीं मिली है। च

No comments:

Post a Comment