Pages

click new

Wednesday, March 9, 2011

स्कूलों एंव कालेजों के बाहर मजनुओं की भीड़ पुलिस प्रशासन ध्यान दें

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet channel

शहडोल ।जिला एवं संभागीय मुख्यालय में संचालित स्कूलों एवं कालेजों के बाहर भारी संख्या में असामाजिक प्रवृत्ति के युवक पान की दुकान या चाय के ठेलों में खड़े रहते हैं। जो कि स्कूलोंं अथवा कालेजों से आने जाने वाली छात्राअेंा को देखकर अश£ील शब्दों एवं अशोभनीय हरकतों तथा व्यगांतमक शब्दों का प्रयोग करते हैं जिस कारण छात्राएं आने-जाने में भयभीत रहती हैं। चूंकि छात्राओं अथवा उनके परिजन ऐसी हरकतों का पुलिस के पास शिकायत करने नहीं जाते जिसका लाभ युवा वर्ग उठाता है। नतीजा यह होता है कि ऐसे युवाओं के हौसले इतने बुलंद हो जाते हैं कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट जाती है। पुलिस प्रशासन के कर्मचारी कभी- कभार गुजरते हुए रूक जाते हैं तो दो-चार दिन के लिए मनचले युवा इधर-उधर कट जाते हैं परंतु फिर वही हरकत करने लगते हैँ। समाचार के माध्यम से जिला पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया है ताकि हमारे घरों की बहन-बेटियां निडर होकर अपने स्कूल व कालेज से आ जा सकें।

No comments:

Post a Comment