Pages

click new

Wednesday, March 2, 2011

रेल बजट में बालाघाट को मिली दो रेल्वे लाइन की स्वीकृति

सिटी चीफ // मुकेश तिवारी (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क 9301220500
toc news internet channel

बालाघाट। बालाघाट जिले की कटँगी बिरोडी नई रेल लाईन के लिए लांजी-किरनापुर रेल लाईन को क्रमश: 1एवं 25 करोड़ की राशि स्वीकृति मिली है। इस तरह बालाघाट जबलपुर गंज परिवर्तन के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री ममता बेनर्जी को 100 करोड़ का प्रस्तावित व्यय का आवंटन दिया है। बालाघाट नैनपुर के बीख कान्हा पेच कारिडोर मामले मे हल निकालने के लिए पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश से दोनों जिले के सांसद के डी देशमुख एवं जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने बैठक की है। एवं इस ट्रेक में निर्माण कार्य में की जा रही व्यवधान को समाप्त किये जाने की चर्चा की। उन्होंने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री को अवगत कराया कि यह कार्य 14 साल से अमान परिर्वन का कार्य चल रहा है। बालाघाट जिले के लोग अंग्रेजों की बिछाई पांतों पर 104 वर्षों से चल रहे है। जयरात रमेश ने चर्चा में बताया अमान परिवर्तन का कार्य सतत चलता रहेगा एवं आवश्यक हुआ तो अंडर ग्राउंड पुल बनाकर उक्त ट्रेनों को चलाया जायेगा। इससे वन्य जीवों को भी परेशानी नहीं होगी। रेल बजट में बालाघाट जिले को स्थान मिलने से सभी राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक गठन ने प्रशंसा की है। जिला कांग्रेस कमेटी श्रीमति पुष्पा बिसेन ने बताया कि माननीय कमलनाथ के अथक प्रयासों से यह संपन्न हुआ। मारत्र कमलनाथ जी ने कटंगी विधानसभा के दौरान यहां की जनता से वायदा किया था। विधायक भटेरे ने लांजी-किरनापुर मार्ग की स्वीकृति हेतु सांसद केडी देयामुख के प्रयासो की सराहना की है।
ब्राडगंज संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने कहा कि वर्षों से दर्जनों आंदोलनों को सड़कों एवं रेल्वे ट्रेकों पर किये प्रदर्शन से केन्द्र सरकार ने उनके प्रयासों का परिणाम दिया है। जनता की आवाज को ब्राडगंज संघर्ष समिति ने प्रशंसा की है।

No comments:

Post a Comment