Pages

click new

Friday, March 25, 2011

Certificate in Community Health

रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक कोर्स 100 प्रतिशत जॉब गारण्टी

भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान,(NIOS) नोएडा द्वारा संचालित


Certificate in Community Health (CCH)

अंतिम तिथि 30.03.2011

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र कोर्स

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान(NIOS) मान्यता प्राप्त ए.वी.आई.600096

सेन्टर फार लीवलीहुड स्पोट एण्ड रिसर्च टे्रनिंग इन्सटीट्यूट

23 / टी-7 , गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011 फोन नं. - 0755- 4078525, 98932 21036, 95843 89889

भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय (NIOS) नोएडा का मान्यता प्राप्त एक वर्षीय चिकित्सा व्यवसायिक कोर्स में प्रशिक्षण सत्र जुलाई हेतु दिये गए प्रारूप एवं प्रारूप की फोटोकापी पर इच्छुक पुरूष एवं महिलाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित है। यह कोर्स केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान, नोएडा द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

1. सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भारत सरकार (NIOS) नई दिल्ली द्वारा जारी होगा। 2. इस कोर्स के बाद आप शहरी (स्लिम) और ग्रामीण क्षेत्रों में सहायक के रुप में कार्य कर सकते हैं। 3. यह शासकीय, अर्ध शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के लिए पूरे भारत वर्ष में सेवा हेतु मान्य पाठ्यक्रम है। इसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत में है। इसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य का एक वर्षीय प्रशिक्षण नवीन सत्र प्रारम्भ किया जा रहा है। इस हेतु मात्र दसवी समकक्ष या पुरानी ग्याहरवीं पास इच्छुक व पात्र निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर दिनांक 30.03.2011 तक कार्यालय में स्वयं या डाक द्वारा प्रस्तुत करें। अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।

---------------------------------------------------------------------------------------

प्रशिक्षण हेतु शर्ते निम्नानुसार है :-
1. प्रशिक्षण सत्र की अवधि एक वर्ष की होगी।
2. प्रशिक्षण प्राप्त करने का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी होगा।
3. योग्यता:- शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (10त2)समकक्ष या पुरानी ग्यारवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
4. आयु :- दिनांक 01.03.2011 को उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
5. आवेदक आवेदन पत्र के साथ अंक सूची/जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं एक पासपोर्ट फोटो आवेदन मेेंं चिपकाएं।
6. आवेदन के साथ 5 रू की डाक टिकिट लगा स्वयं का पता लिखा लिफाफा संलग्न करें, अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा।
7. चयन प्रक्रिया:- प्रथम आवें प्रथम पावें (सीधे प्रवेश) के आधार पर किया जावेगा। साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा नहीं ली जायेगी। जिनको प्रवेश चाहिए वे सीधे कार्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है।
8. छात्रावास :- अगर प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी छात्रावास में रहता/रहती है। तो संस्थान द्वारा महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग व्यवस्था अतिरिक्त देय पर की गयी है।
9.आर.एम.पी. डाक्टर होम्योपैथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी आयुर्वेद रत्न कम्पाउण्डर एवं अन्य पैथी के प्रेक्टिनर भी यह कोर्स कर सकते हैं।
10. प्रशिक्षण:- निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्र पर ही दिया जावेगा।
11. प्राथमिकता के अनुसार रिक्त सीट पर प्रवेश दिया जावेगा।
---------------------------------------------------------------------------------------

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र
प्रति,
संचालक
सेन्टर फार लीवलीहुड स्पोट एण्ड रिसर्च
23 / t-7 , गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,
प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
नं. - 0755- 4078525, 98932 21036, 95843 89889

1. पाठ्यक्रम का नाम:...................................................................................................
2. आवेदक का नाम:.....................................................................................................
3. पिता का नाम :.....................................................................................................
4. माता का नाम :....................................................................................................
5. जन्म तिथि :अंकों में :......................................................................................
शब्दों में :........................................................................................................
6. दिनांक 01.06.2011 को आवेदक की आयु वर्ष.................................माह.................................दिन..............................................
7. वर्तमान पता :.......................................................................................................
:...................................................................................................................................
पिन कोड.................................... एस.टी.डी. कोड :.....................................................
8. फोन न.:.................................................................मो. ...........................................
9. शैक्षणिक योग्यता (अंक सूची की छाया प्रति संलग्न करें)
क्र. उत्तीर्ण परीक्षा का नाम विषय परीक्षा का वर्ष पूर्णांक प्राप्तांक प्रतिशत
1.
2.
10. यदि आवेदक आरक्षित श्रेणी का हो तो स्पष्ट जाति व श्रेणी लिखे :.....................(सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति संलग्न करें)
11. आवेदक का मूल निवासी प्रमाण-पत्र छाया प्रति संलग्न करें :..................................................................
12. रोजगार कार्यालय का पंजीयन अगर हो तो दिनांक जिला :.................................... (छाया प्रति संलग्न करें)

घोषणा पत्र
मैं प्रमाणित करता हूं की मेरी जानकारी के अनुसार जहां तक मेरा विश्वास है, सभी जानकारी सही एवं पूर्ण है। उपयुक्त जानकारी असत्य या अपूर्ण पाई जाए या संस्थान के नियमों का पालन न करूं तो मेरा चयन निरस्त करने का अधिकार प्रबंधन को होगा और उसका निर्णय मुझ पर बंधनकारी होगा। चयन के पश्चात् से संस्थान के नियमों का पालन करूंगा। मैं प्रशिक्षण पाठ्यम प्राप्त करने का इच्छुक हूं। प्रशिक्षण पाठ्यम हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत है। प्रवेश ना होने की स्थिति में स्वयं आवेदन पत्र निरस्त माना जावें।

संलग्न प्रमाण पत्र 1. ......................................................
2। ......................................................

आवेदक के हस्ताक्षर

No comments:

Post a Comment