Pages

click new

Monday, March 28, 2011

ब्लैकमार्केटिंग: 15 हजार का टिकट एक लाख में!

27 Mar 2011,
ticket.jpg
चंडीगढ़।। भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच को लेकर प्रशंसकों के जोश और जुनून का फायदा उठा रहे हैं टिकटों की कालाबाजारी करने वाले। क्रिकेटप्रेमी हर हाल में टिकट पाना चाह रहे हैं और कालाबाजारी करने वाले उन्हें 10 से 15 गुना दाम पर टिकट मुहैया करा रहे हैं। खबर है कि 10 हजार के टिकट 50 हजार रुपये में और 15 हजार के टिकट एक लाख रुपए में बिक रहे हैं।

पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी करते एक दुकानदार को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के मुताबिक, वह 250 रुपये के टिकट को 25,000 रुपए में बेच रहा था।

पंजाब क्रिकेट असोसिएशन ( पीसीए ) के मोहाली स्टेडियम में 27, 500 लोगों के बैठने की क्षमता है। पीसीए ने बैंक और अपने काउंटर के जरिए 21 और 22 मार्च को करीब 15 हजार टिकट बेचे थे। इसके बाद उसने कहा कि टिकट के लिए उससे संपर्क नहीं किया जाए। प्रशंसक हालांकि हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं और पीसीए के ऑफिस के आसपास भटक रहे हैं। कालाबाजारी करने वाले इसी का फायदा उठा रहे हैं।

इस बीच, पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुरैल गांव के एक दुकानदार को टिकटों की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुकानदार को पकड़ने के लिए एक नकली ग्राहक को शनिवार देर रात उसकी दुकान पर टिकट खरीदने के लिए भेजा। दुकानदार ग्राहक को 250 रुपये के दो टिकट 50,000 रुपये में देने को तैयार हो गया था।

पुलिस इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने कहा, 'हमने दुकानदार नरेश गर्ग को रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।' गर्ग ने बताया कि उसने 21 मार्च को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से मैच के दो टिकट खरीदे थे।

No comments:

Post a Comment