Pages

click new

Wednesday, April 27, 2011

डीएड टे्रनिंग से गायब रहते हैं शिक्षक

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
शहडोल । जिला प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे डीएड प्रशिक्षण में 04 संविदा शिक्षक गायब हैं। बताया जाता है कि इन शिक्षकों के गायब होने पर कोई भी अधिकारी जबाव नहीं दे रहा है। प्रशिक्षण से गायब इन संविदा अध्यापकों ने शासन को चपत लगा रहे हैं। तथा उन लोगों के लिए भी रास्ते का रोड़ा बन गये हैं जिन्हे डाइट में प्रवेश नही मिल सका। जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बलबहरा में पदस्थ वर्षा लंहगीर और माध्यमिक शाला फुनगा में पदस्थ राम प्रसाद सिह, देवरी टोला के सदन सिंह, शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकास खण्ड के प्राथमिक शाला बकीबरा के विजय सिंह, ने डीएड के लिए डाइड शहडोल से प्रवेश लिया था। वर्षा लंहगीर व रामप्रसाद सिंह 08 अगस्त 2010 से विजय सिंह 13 सितम्बर 2010 से सदन सिेंह 22 सितंबर से अनुपस्थित हैं। अजा जजा वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों का शुल्क शासन द्वारा तीन हजार रूपये दिये जाते हैं। आरक्षित वर्ग से होने के कारण शासन द्वारा शुल्क दिया जा चुका है लेकिन संविदा अध्यापकों ने शासन के राशि का दुरूपयोग किया। साथ ही अन्य संविदा शिक्षक डीएड में प्रवेश से वंचित रह गये जिनका नाम प्रतिक्षा सूची में था।

No comments:

Post a Comment