Pages

click new

Wednesday, April 27, 2011

स्थानीय लोगों के मिलीभगत से नये बस स्टैण्ड पर होते है अपराध

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
शहडोल . नया बस स्टेैण्ड में पान व नाश्ते के दुकानों में यात्रियो को पहले लुभाया जाता है और जब यात्री दुकान में कुछ खाने-पीने को राजी हो जाता है तब यात्रियों से कीमत से अधिक पैसों की मांग करते हैं। कमलेश साहू निवासी अनूपपुर द्वारा बताया गया कि बस स्टैण्ड परिसर के अंदर एक सजीधजी पान दुकान हैं।
दुकान के सामने मैं बस के इंतजार में शाम को पंाच बजे खड़ा था पान दुकानदार मेरी तरफ देखकर बड़ी नम्रता से पूछा भाई साहब कुछ चाहिए क्या? मै दुकानदार के नम्रता को देख सोचा टाइमपास के बहाने एक सिगरेट पी लिया जाय मैने ब्रिस्टल पिलाने को दुकानदार से कहा जिसमें दुकानदार ने एक ब्रिस्टल निकाल कर दिया जिसमें मै ब्रिस्टल सिगरेट का कश लेते हुए दुकानदार से बतियाने लगा और जब आधी सिगरेट खत्म हो गयी तो मैने पूछा कितने पैसे हुए तब पान दुकानदार ने मुझसे पांच रूपये सिगरेट के मांगे। मैने दुकानदार से कहा कि सभी पान दुकानों में चार रूपये में सिगरेट बेची जाती है और आप पांच रूपये में सिगरेट क्यू देते हो। इस बात पर दुकानदार झल्लााते हुए बोला सिगरेट पीने से पहले पूछना चाहिए कि एक सिगरेट कितने की है तब पीना था। कमलेश साहू दुकानदार कि मंशा को भांपते हुए जेब से पांच का सिक्का निकाल कर दे दिया।
बात सिर्फ कमलेश का नही है इस बस स्टैण्ड में दुकानदार लोग ही यात्रियो के सामान भी चोरी कराते हैं, और मौका लगा तो यात्रियों से पैसे भी छीन कर भाग जाते हैं। शहर के सुनसान जगह पर बस स्टेैण्ड होने से वहां कई अपराध प्रतिदिन होते हैं, किन्तु बाहरी यात्री इस घटना की खबर पुलिस तक इसलिए नहीं देते की कौन पुलिस के झमेले में फंसे ओैर ऊपर से कोर्ट कचहरी का भी चक्कर काटने पड़ेंगे। यही वजह है कि अपराध होने के बाद भी लोग बस स्टेैण्ड पर हो रहे घटना कि खबर पुलिस तक नहीं जाती।

No comments:

Post a Comment