Pages

click new

Saturday, April 23, 2011

प्रबंधक के विरूद्ध मामला दर्ज

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100

toc news internet channal


शहडोल .कलेक्टर नीरज दुबे ने बुढ़ार जनपद पंचायत के सीमावर्ती ग्रामों रैकोबा, मिरकान, दरशिला, खरूहा, बिलटुकरी, कुटेला, रमनाकन्हेर, छतई आदि ग्रामों का सघन भ्रमण किया। आपने इन गामों में मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण तथा कार्यरत श्रमिकां से मजदुूरी भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सतपुड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा बुढ़ार के प्रबधक के विरूद्ध चेकबुक जारी नहीं करने तथा राशि का समय पर भुगतान नहीं करने के कारण पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पी के श्रीवासतव, एस डी जैतपुर केआर बड़ोले, संजय पाण्डेय, अनु. अधि. ग्रा. या. सेवा सुरेन्द्र ङ्क्षसह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार श्रीमती प्रीति शाह भी साथ थे।
कलेक्टर ने ग्राम दरशिला में खोदे गये हैण्डपंप में हैडिल लगाने, स्कूल के पास स्थापित हैण्डपंप की मरम्मत कराने तथा दो नये हैण्ड पंप का उत्खनन कराने के साथ ही देवकीनंदन के घर से कर्वोती नाले तक 200 मी सीसी रोड बनाने के निर्देश दिये। ग्राम खरूहा एवं रैकोबा में स्टापडेम का स्टीमेट तैयार करने के अनु. अधि. ग्रा. या. सेवा सुरेन्द्र सिह को निर्देश दिये। आपने प्राथमिक शाला मिरकान में पदस्थ शिक्षक देवशरण सिंह के सतत रूप से अनु. रहने तथा अति. कक्ष के निर्माण की राशि का दुरूपयोग करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने तथा दो नये हैण्डपंप उत्खनन के निर्देश दिये। बिलटुकरी से मिरकान तक दो किमी मार्ग का उन्नयन करने तथा चैती बाई के घर से गोपाल सिेंह के घर तक 200 मी सी सी रोड बनवाने एंव विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कोलमी बड़ी में आंगनवाड़ी भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा ग्राम कुटेला के वार्ड नं. 8 एवं 9 में दो नये हैण्डपंप उत्खनन कराने तथा ग्राम रमना कन्हेर में पूर्व से स्वीकृत कार्यो को प्रारंभ नहंी करने पर पंचायत सचिव को फटकार लगाई। ग्राम छतई में निर्माणाधीन स्टापडेम कम रपटा का निरीक्षण किया तथा स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर 15 मई के पूर्व कराने के निर्देश पंचायत सचिव एवं ग्राम पंचायत सरपंच को दिये।
कलेक्टर श्री दुबे ने सीमावर्ती ग्रामों का भ्रमणकर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा संसाधनों को बढ़ाने हेतु विभिन्न निर्माण विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का मौंके पर मुआयना किया। आपने ग्रामीणों से पेयजल की उपलब्धता, हैण्डपंपो के संचालन आदि के संबंध में पूछताछ की। उन्होने ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व की समझाइश देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने चालू वर्ष को जल वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
आपने वर्षा के जल की बूंद-बूंद का संरक्षण करने में अपनी अहम भूमिका निभाने का अ्राग्रह उपस्थित जनों से किया। आपने बताया कि जितना महत्व जल सरंक्षण का है उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है संरक्षित जल के समुचित उपयोग का। कलैक्टर ने ग्रामीणों को ग्राम में स्थित पुरानी जल संरचनाओं का सरंक्षण करने उन्हे अतिक्रमण से बचाने तथा ग्रीष्मकाल में उनका जीर्णोद्धार करने की समझाइस ग्रामीणों को दी। आपने बताया कि ग्रीष्मकाल में जब जल संरचानायें सूख जाती है तब उनका जीर्णोद्धार आसानी से किया जा सकता है इसके ग्राम पंचायतें मनरेगा के तहत काम शुरू कर सकती हैं। साथ ही आपने ग्राम में नयी जल संरचनाओं के निर्माण की दिशा में समाज के सहयोग से कार्य करने का आग्रह किया।

No comments:

Post a Comment